“उ” शब्द से जुड़े सभी सपनो के फल जाने : उ – उल्लू, ऊंट आदि

अपने सपने में उ शब्द से जुडी चीजों को देखने के यह फल होते है. अगर आपको सपने में उ शब्द से शुरू हुई कोई वास्तु देखि हो और वह यहाँ पर आपको नहीं मिली हो तो निचे कमेंट में अपना सपना लिखे ताकि हम उसका अर्थ आपको बता सके और बाकी के सभी पोस्ट भी एक बार जरूर पड़ें.

उ शब्द से जुड़े सपने देखने का मतलब

सपने में उधार लेना :

  • सपने में उधार लेना या देना धन के सम्बन्ध में शुभ लक्षण होता है.
  • इस सपने को देखने के बाद किसी न किसी तरह से व्यक्ति को धन लाभ जरूर होता है.

सपने में उपदेश देना :

  • सपने में अगर कोई अपने गुरु को देखे तो यह शुभ स्वप्न होता है.
  • अगर कोई स्त्री सपने में गुरु को देखे तो यह उनके अपमानित होने का सूचक होता है.
  • कोई सपने में नया गुरु बनाये तो यह सपने देखने वाले के लिए हानि-कारक होता है.
  • अगर कोई वृद्ध व्यक्ति सपने में अपने गुरु से बाते करे तो समझो की वह जल्द ही यह दुनिया छोड़ देगा यानी उसकी मृत्यु हो जाएगी.

सपने में उदासी देखना

  • सपने में खुद को उदास देखना शुभ होता है, आनंद का सूचक होता है.
  • सपने में अगर कोई पुरुष खुद को उदास देखे तो उसे आने वाले मेहमानो से अच्छे समाचार मिलेंगे.
  • अगर यही सपना कोई शादी-शुदा महिला देखे तो वह जल्द ही गर्भधारण करेगी और जो कुवारी लड़की ऐसा सपना देखे तो यह उसके विवाह का सूचक है.
  • खुद को उदास देखना आने वाले किसी समारोह, मंगल आयोजन का संकेत भी होता है.

सपने में उद्द्घाटन देखना

  • सपने में किसी भी तरह के समारोह या वस्तु का उद्घाटन करना, उद्घाटन होते देखना अशुभ लक्षण होता है.
  • ऐसा सपना देखने किसी न किसी तरह से हानि होने का लक्षण होता है.

सपने में उलझे हुए बाल या कुछ भी उलझा हुआ दिखे तो यह जीवन में आने वाली परेशानियों का सूचक होता है.

सपने में ऊंट देखने का मतलब :

  • सपने में ऊंट को देखना कठिन और लम्बी यात्रा होने को दर्शाता है, लेकिन आखिर में उसकी यात्रा पूरी होती है, चाहे कितनी ही कठिनाई आये.

सपने में उन देखने का मतलब :

  • अगर कोई उन काटने का सपने देखे तो उसे धन की प्राप्ति होगी.
  • अगर कोई शादी-शुदा महिला सपने में उन काटे तो वह पुत्र को जन्म देगी ऐसा समझना चाहिए.
  • ऐसा ही सपना अगर कोई कैदी देखे तो यह उसकी मुक्ति का सूचक होता है.
  • अगर कुंवारा लड़का या कुवारी लड़की यानि अविवाहित व्यक्ति सपने में ऊंट काटे तो उनकी जल्द ही शादी हो जाएगी.

सपने में उल्लू देखना

  • सपने में उल्लू को देखना भारी धन लाभ का सूचक होता है, ऐसे व्यक्ति को खुभ पैसे मिलते है. अगर कोई उल्लू की आवाज व स्वर सुने तो भी उसे यही फल मिलते है.
  • अगर कोई सपने में शमशाम में उल्लू को बैठा हुआ देखे तो यह बहुत उत्तम माना गया है हर तरह से शुभ सूचक होता है.

सपने में उतरना

  • अगर कोई पहाड़ी से उतरने का सपना देखे तो यह बुरा शुकुन होता है और प्रतिष्ठा के पतन का सूचक होता है.
  • अगर कोई पहाड़ी पर चढ़ने का सपना देखे तो समझे की उसे सफलता मिलेगी उसे लाभ होगा.
  • कोई व्यक्ति सपने में पहाड़ी के इधर से चढ़कर दूसरी तरफ से उतरने का सपना देखे तो यह कठिनाइयों को आसानी से पार कर सफलता पाने का सूचक होता है.

सपने में उड़ना

  • अगर कोई महिला देखे की वह किसी अजनबी व्यक्ति के साथ उड़ गई है तो वह अपने पति से अलग हो जाएगी.
  • स्वप्न में उड़ना उन्नति और काम धंधे में लाभ का सूचक होता है. अगर कोई सपने में अपने दोस्तों के साथ हवाई जहाज में यात्रा करते हुए देखे तो उसके व्यापार में उसे बहुत लाभ होगा और अगर सपने में सिर्फ वह खुदको उड़ते हुए देखे तो उसके दोस्त उसकी समृद्धि से जलेंगे.
  • सपने में खुद को या किसी और को उड़ते देखना गंभीर रूप से किसी दुर्घटना में घायल हो जाने का संकेत भी होता है.

सपने में ऊंचाई देखने का मतलब

  • अपने को या किसी और को ऊंचाई पर खड़े देखना अपमानित, लांछित होने का योग सूचक है.
  • यह स्वप्न बड़ी ही लज्जाजनक स्थिति में फंस जाने का भी संकेत होता है.

सपने में खुद को उलटे कपडे पहने देखना अपमान का सूचक होता है.

सपने में उजाड़ देखना

  • सपने में उजड़ा स्थान देखने का मतलब होता है की आप लम्बी यात्रा पर जायेंगे.

सपने में उदर देखना

  • अगर कोई स्वप्न में अपने पेट में फोड़ा देखे तो इसका अर्थ है की वह भुखमरी से गुजरेगा, उसके बुरे दिन आने वाले है.
  • सपने में किसी व्यक्ति को पेट दर्द हो तो उसे धन प्राप्ति का सूचक माना जाता है.
  • ठीक यही स्वप्न अगर कोई महिला देखे तो वह जल्द ही गर्भधारण करेगी.
  • सपने में अपने दुश्मन शत्रु के पेट में दर्द होते देखना शत्रु पर विजय प्राप्त करने का सूचक होता है.

सपने में उद्योग देखना :

  • अगर कोई सपने में देखे की वह नया उद्योग शुरू कर रहा है तो समझो की वह अपने उद्योग में हानि उठाएगा.
  • स्वप्न में उद्योग में हानि देखने का मतलब है की व्यापार में अच्छा फायदा होगा.

सपने में उपहार :



  • सपने में किसी को उपहार देना सौभाग्य को बढ़ाता है.
  • अगर कोई शादी-शुदा महिला सपने में उपहार प्राप्त करे तो उसे पुत्र होगा और अगर कोई कुवारी लड़की यह स्वप्न देखे तो उसका जल्द ही किसी योग्य व्यक्ति से विवाह होगा.
  • कोई रोगी सपने में किसी से उपहार लेवे तो उसकी बीमारी लम्बी चलेगी ऐसा समझना चाहिए.


The Guru who teaches Dreams

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!