ramayana sunna in hindi dream

सपने में रामायण दिखना, पढ़ना या सुनने का मतलब क्या होता है

रामायण एक ऐसा ग्रन्थ है जिसको अगर कोई व्यक्ती ठीक से पढ़े और उसे ठीक से समझे तो वह इस दुनिया को जित सकता है. हिन्दू धर्म ग्रंथों में आज जो हो रहा है यह सब भी लिखा हुआ है, इनमे से कई ग्रन्थ आज खो भी चुके है.  भविष्य में कैसे लोग होंगे कैसे दिन आएंगे ऐसा सब उनमे बताया गया है. ऐसे महान है हिन्दू धर्म के ग्रन्थ, जो ऋषि मुनियों की हजारों सालों की तपस्या है.

यहां हम जानेंगे सपने में रामायण देखना कैसा होता है इसके बारे में सारी बाते जैसे की रामायण पढ़ना या सुनना किताब आदि देखने के मतलब के बारे में. हम यह सब बताने से पहले थोड़ा रामायण और स्वप्न के बारे में कुछ चर्चा करना चाहेंगे, जो की हम जरुरी समझते है की हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए.

ramayana sunna in hindi dream

रामायण में सपनो के सच होने के बार में किस्से सुनने को मिलते है, कई व्यक्ती कहते है की सपनो का हमारे जीवन पर कोई असर नहीं होता है लेकिन यह गलत है, जब की सपने हमारे जीवन के बारे में संकेत देते है, हाँ यह सच है की सभी सपने असर नहीं करते लेकिन जो शुद्ध सपने होते है वह असर करते है.

रामायण में जब राजा दशरथ जी की मृत्यु होती है तब राम वनवास में होते है और उन्हें उसी रात में एक सपना दिखाई देता है जिसमे वो अपने पिता दशरथ को दक्षिण दिशा जाते हुए देखते है. राम जब सुबह उठते है तो चिंतित हो जाते है ऐसे में सीता मां उनसे इस बारे में पूछती है, तब राम रात को देखे गए सपने के बारे में बताते है. तभी फिर बाद में उन्हें खबर लगती है की उनके पिता का स्वर्गवास हो गया है.

जब राजा दशरथ की मृत्यु हुई थी, उस समय भरत भी अयोध्या में नहीं थे और उन्हें भी राजा दशरथ से जुड़े और अन्य बुरे सपने आये थे इसका जिक्र रामायण में मिलता है. इस तरह से व्यक्ती का हृदय जितना शुद्ध होता है, मन जितना पवित्र होता है उसे वैसे-वैसे जीवन में आगे होने वाली घटनाओ के संकेत सपनो में मिलने लगते है.

जब माता सीता लंका में थी तब त्रिजटा नाम की राक्षसी स्त्री उनके समीप ही रहती थी, एक दिन त्रिजटा को सपना आया की रावण का सिर, बाहें कट गई है और वह दक्षिण दिशा की तरफ जा रहा है. अंत में त्रिजटा का सपना भी सच हुआ, यह हम सब जानते है. अब आगे हम जानेंगे अपने स्वप्न में रामायण देखने का मतलब किस तरह का होता है.

आगे जानने से पहले सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे की अगर आपको जिस रात यह स्वप्न आया उन दिनों क्या आपने रामायण के बारे में किसी तरह का सोच विचार किया था, क्या आपने रामायण देखि थी या आपने कही किसी के मुँह से रामायण का जिक्र सुना था. अगर आपने इनमे से कुछ किया था और फिर आपको स्वप्न में रामायण सुनना या पढ़ना आदि दिखाई दिया हो तो इस स्वप्न का आपके जीवन पर कोई असर नहीं होगा. क्योंकि यह स्वप्न सोच विचार से पैदा हुआ है.

वही अगर आपने रामायण के बारे में कोई बात उन दिन में नहीं की हो और फिर रामायण से जुड़ा कोई ऐसा सपना आपको आया हो जो की आपने सोचा भी नहीं था और न उस बारे में विचार किया था तो यह जरूर आपके जीवन पर असर करेगा, यह कुछ न कुछ संकेत जरूर लेकर आया है.

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और प्राचीन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार राम जी से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.

सपने में रामायण देखना

रामायण होते हुए देखना शुभ होता है, कुछ अर्थों में यह संघर्ष के बाद सफलता मिलने को दर्शाती है. इसके अलावा यह जातक के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव करती है, व्यक्ति के अंदर गुणों की वृद्धि होती है, व्यक्ती के जीवन के दुःख दूर होंगे. (स्वप्न में रामायण की किताब (book) देखने पर भी यही फल प्राप्त होते है).

अगर कोई व्यक्ति किसी परेशानी में उलझा हुआ है, वह निराश है, हताश है और ऐसे में रामायण का स्वप्न देखता है तो यह स्वप्न दर्शाता है की व्यक्ती को अपनी परेशानी खत्म करने का मौका जरूर मिलेगा लेकिन उसे इसके लिए संघर्ष करना होगा.

सीधे अर्थों में रामायण होते देखना यानी संघर्ष+सफलता=विजय, यह सत्य की विजय, साहस नहीं खोना, हिम्मत नहीं हारना और अंत में आप जीतेंगे, अंत में आपको सफलता मिलेगी ऐसा यह संकेत करती है.

वही अगर कोई व्यक्ती नया कार्य शुरू करने जा रहा हो और वह उसे लेकर बेचैन हो और ऐसे वह रामायण का स्वप्न देखता है तो व्यक्ती को अपना कार्य प्रारम्भ कर देना चाहिए. व्यक्ति का कार्य खूब प्रगति करेगा लेकिन उसमे संघर्ष करना पड़ेगा, सफलता उन्हें पूरी मिलेगी लेकिन संघर्ष पहले करना होगा.

सपने में रामायण पढ़ना या सुनते देखना

अगर कोई व्यक्ती सपने में रामायण सुनना या पढ़ना या खुद पढ़ते हुए देखता है तो यह भी बहुत शुभ होता है. यह व्यक्ति के अंदर सकारात्मक गुणों को बढ़ाता है, ज्ञान की प्राप्ति करवाता है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ती जिसके जीवन में ज्यादातर कुछ न कुछ परेशानियां आती ही रहती है या उसे अपने जीवन में सुकून नहीं मिलते दीखता हो तो ऐसे में यह रामायण सुनते देखना या पढ़ने का सपना दिखाई देता है तो व्यक्ती को घर में रोजाना रामायण का पाठ शुरू करना चाहिए.



अगर व्यक्ति पूजन पाठ करके रामायण का नियम से पाठ करे, जरुरी नहीं की ज्यादा पड़ें वह चाहे तो दो चार श्लोक का पाठ कर सकता है इसमें 5 मिनट भी नहीं लगते, अगर आपके पास समय हो तो आप 10 मिनट रोज पढ़ना शुरू करे या एक पेज रोजाना पढ़ना शुरू करे. देखते ही देखते आपके जीवन से वह सभी समस्याए ख़त्म होने लगेंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ेगी.

जो व्यक्ती रोजाना रामायण का पाठ करता है उसको गृह पीड़ा और दरिद्रता नहीं सताती घर में सुख शांति बनी रहती है. अगर आप पूजन से व नियम से पाठ शुरू करते है तो ध्यान रहे जब रामायण पूरी हो जाए तो उसका किसी पंडित से मिलकर पूरी पूजा करे और पंडित को भोजन आदि जो विधि विधान है उसे अपनाये. इसके लिए आप अपने नजदीकी पंडित से जानकारी प्राप्त कर ले की मुझे रामायण शुरू करना है.

इस तरह से यह शुभ फल देती है, आप ऐसा न समझे की आपको संघर्ष करना पड़ेगा, बल्कि यह तो आपको यह संकेत देती है की अगर आप संघर्ष करेंगे तो जित आपकी ही होगी, यह दर्शाता है की आप हार नहीं माने डटे रहेंगे तो जित आपकी ही होगी.

उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट sapne mein ramayana dekhna padhna sunna matlb को पढ़कर अच्छा लगा होगा, इसके अलावा हमने राम भगवान के बारे मे भी बताया है आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते है. बाकी आपको स्वप्न में रामायण कैसे दिखाई दी थी, किस रूप में किताब या अन्य रूप में कैसी दिखी थी यह आप कमेंट के जरिये हमे बता सकते है. और अगर आपको कोई डाउट हो तो वह भी कमेंट के जरिये हमसे क्लियर कर सकते है.

शकुन ज्ञान और प्राचीन मान्यताओं सपने में में राम जी और रामायण को देखने के बारे में कई शकुन संकेत बताये हुए है वह सब इस वीडियो में है, आपको यह वीडियो Sapne me ram ji ko dekhna भी जरूर देखना चाहिए, इसको देखने से आपको अपने स्वप्न के बारे में बहुत कुछ जानने को और समझने को मिलेगा.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक भगवान से जुड़े स्वप्न या धार्मिक स्थल से जुड़े स्वप्न बहुत ही शुभ माने जाते है लेकिन अगर आप खुद को ऐसे धार्मिक स्थान या भगवान के साथ कुछ करते हुए देखते है या पूजा पाठ में कुछ करते हुए देखते है तो ऐसे स्वप्न शुभ और अशुभ फलों को दर्शाते है. आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए और बताया गया वीडियो भी देखिये तो आपको अपने सपने का जवाब जरूर मिल जायेगा. बाकी अगर फिर भी जवाब न मिले तो निचे कमेंट में अपना स्वप्न लिख दे हम समय मिलने पर आपको आपके स्वप्न का जवाब जरूर देंगे.



The Guru who teaches Dreams

1 Comment

  1. Mujhe kisi pandit ne (jo katha ramayee the jo ab kucch samye pahile parlok sidhar gae hain) sapne mein ramayan kei pushtak padne ko di ,ka kya matlab hai?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!