sapne me saap ko marna, sapne me saap ko marna ka matlab kya hota hai

सपने में सांप मारना शुभ या अशुभ जानिए इसका सही मतलब

जानिये सपने में साप को मारने का फल शुभ या अशुभ क्या होता है, किसी भी सांप को मारते हुए देखना काफी डरावना होता है, जब कोई ऐसा सपना देखता है तो स्वाभाविक रूप से उसके मन में डर और जिज्ञासा पैदा होती ही है।

तो आइये जानते है की आखिर नींद में सपने में साप को मारना पर क्या फल मिलता है इसका अर्थ क्या होता है, ऐसा देखने पर हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है।

sapne me saap ko marna, sapne me saap ko marna ka matlab kya hota hai

साप को हम डर और खतरे की नजर से देखते है, इसको मारना या मरा पड़ा हुआ देखना दोनों ही शुभ फल देते है। अगर आपको इसका सपना आया है तो आप खुश हो जाइये क्योंकि यह बहुत ही अच्छा सपना है killing a snake in dream meaning in Hindi.

सपने में सांप को मारना का मतलब

ख्वाब में साप (snake) को मारना यानी की आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, आपके शत्रु आपसे पराजित होंगे। इसके अलावा साप मारना अचानक से धन की प्राप्ति होने का सूचक भी होता है।

यह हर तरह से शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है। इस सपने को देखने वाले के दिन अच्छे आने लगते है, सब परेशानियां ख़त्म हो जाती है।

अगर कोई सपने में साप को मरा हुआ देखे तो यह राहु गृह से होने वाली पीड़ा के अंत का सूचक होता है। इसका अर्थ होता है की राहु के अशुभ फल आपने पुरे भोग लिए और अब वह आपको परेशानी नहीं करेगा. इसके अलावा अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी चल रही है तो यह उसके अंत होने का भी सूचक होता है।

अगर आप सपने में देखते है की आप सापों के ऊपर चल रहे है और आप उन्हें मारते जा रहे है तो यह बहुत अच्छा सपना होता है, यह संकेत करता है की आप आने वाले समय में अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले है, आप अपनी सभी बुरी आदतों से उभरकर आएंगे और अपने क्षेत्र में सफलता पाएंगे.

वही अगर आप सपने में सांप के बच्चे को मारते है तो यह संकेत करता है की आप अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे रहे है और अभी आप वर्तमान में जो कर रहे है वह आपके बच्चों के भविष्य के लिए सही नहीं है, अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान दें और पैसो की बचत करे.

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और प्राचीन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सांप को मारना से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.

अगर कोई अपने सपने में देखे की वह 2-3 साप को मारता है तो यह संकेत है की आप अपने शत्रुओं से घिर सकते है, आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुँचाने की फ़िराक में है. आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिनपर भरोसा करते है वह आपके साथ धोखेबाजी न कर लें.

इसके अलावा जब आप साप को मार रहे होते है कुछ चोट आपको भी लगती है और आखिर में आप उन सभी सापो को मार देते है और आप सुरक्षित बच जाते है तो यह एक शुभ स्वप्न होता है, यह संकेत करता है की आने वाली समस्या या संकट से आप बच जायेंगे, समस्या आएगी लेकिन आप उसको हल कर लेंगे. लेकिन अगर आप देखते है की आपको साप डंस लेते है और आप पर वह भारी पड़ जाते है आप उनमे फंस जाते है तो यह एक अशुभ संकेत होता है ऐसा सपना देखने पर समझे की आप किसी संकट में पड़ सकते है या शत्रुओं की जाल में फंस सकते है.

वही अगर आप सपने में यह देखते है की आप सांपो के पास से गुजर जाते है बिना उन्हें मारे तो यह संकेत करता है की अंत में जित आपकी ही होगी, इस बिच आपको परेशानी भी आ सकती है लेकिन आप पर आपके दुश्मन या आने वाली समस्या नुकसान नहीं कर पायेगी. यह शुभ स्वप्न है.

Sapne Me Saap Ko Marna

जब कोई अपने सपने में देखे की वह किसी साप को मार रहा है और किसी हथियार चाकू या पथ्थर से उसे बार बार मारे ही जा रहा है तो यह सपना संकेत करता है की आपको दूसरे लोगों को ठीक से समझने की जरुरत है, आप लोगों को ठीक से समझ नहीं पा रहे है.

अगर कोई अपने सपने में हलके रंग के हरे साप को मारता है तो इसका मतलब है की कोई बात या कोई हालत आपकी प्रेरणा, जूनून, जज्बे को मार रहा है, यानी किसी हालत या किसी बात से आपका जूनून जज्बा मोटिवेशन अंदर से मर रहा है.



वही अगर कोई गहरे हरे रंग के साप को मारते हुए देखे तो यह संकेत है की आपसे लोग कुछ छुपा रहे है, आपके दोस्त, रिश्तेदार आपसे कुछ छुपा रहे है. इसके अलावा जब हम काम के तनाव और मानसिक परेशानी से भर जाते है तब हमे हरे साप के सपने अक्सर दिखाई दे जाते है. जो की संकेत होते है की आपको आने वाले समय में राहत मिलेगी.

जब कोई अपने सपने में लाल रंग के साप को मारते देखता है तो यह अच्छा नहीं होता, मनोविश्लेषक फ्रायड के मुताबिक साप हमारे गुप्त लिंग और जोश को दर्शाता है और लाल रंग खतरे को दर्शाता है. तो इस तरह का स्वप्न देखने पर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए. यह उसके जीवन में एक चुनौती लेकर आने का संकेत हो सकता है.

अगर कोई अपने सपने में कुत्ते का साप को मारना देखे तो यह अच्छा सपना होता है, यह संकेत करता है की आपका सुरक्षित है, यानी कोई जिसपर आप भरोसा करते हो वह आपको मुसीबत से बचाएगा. हालांकि आपको खुद नहीं पता होगा की वह व्यक्ति कौन है, लेकिन जब आप किसी समस्या घिरेंगे तो वह एक दम से आपकी मदद के लिए आजायेगा.

अगर कोई अपने सपने में देखे की वह पिले सांप को मार रहा है तो यह ज्योतिष के अनुसार शुभ स्वप्न होता है, यह सपना संकेत करता है की गुरु गृह की वजह से जो समस्याए आपको हो रही थी वह अब ख़त्म हो चुकी है और आपको जो परेशानिया अभी तक थी वह सभी धीरे धीरे ख़त्म हो जाएँगी.

कुछ शास्त्र ऐसा मानते है की जब कोई बीमार व्यक्ति सपने में साप को मारता है तो यह उसकी बीमारी के अंत का सूचक होता है। जल्द ही उसकी बीमारी ख़त्म हो जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति सपने में देखे की साप उसका पीछा कर रहा है या उसे डरा रहा है और सपने के अंत में व्यक्ति उस साप को मार देता है तो यह संकट आने पर संकट से बच जाने का सूचक होता है।

तो "sapne mein saap ko marna kya hota hai" इसमें हमने जाना की हर तरह से शुभ फल देता है, शत्रुओ पर जित, धन की प्राप्ति और परेशानियों से छुटकारा दिलवाता है। इसके अलावा हमने साप से जुड़े अन्य सपनो पर भी पोस्ट भी दिए है आप उन्हें वेबसाइट के अंदर जाकर देखे ताकि आपको सारि जानकारी हो जाए।

शकुन ज्ञान और प्राचीन मान्यताओं में सांप के बारे में कई शकुन अपशकुन बताये हुए है, ऐसे ही सांप को मारने या मारा हुआ सांप देखने के बारे में भी कई मान्यताये और शकुन है जो की आपको नहीं पता होगी, इस वीडियो Sapne me saap ko marna में शकुन ज्ञान और मान्यताओं के बारे में अर्थ सहित बताया हुआ है. आप इस वीडियो को पूरा ध्यान से देखेंगे और इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पड़ लेंगे तो आपको इसका सही सही अर्थ जानने को मिल जायेगा. आप अपने स्वप्न का फल भी समझ जायेंगे.

सांप के सपने किसी भी व्यक्ति और किसी भी तरह से दिखाई दे सकते है और इनके सपनो को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कई तरह से आपके आने वाले कल के बारे में और आपके ऊपर किसी तरह का दोष होने का संकेत होते है. इसलिये इनके सपनो को नजरअंदाज नहीं करे.



The Guru who teaches Dreams

36 Comments

    1. Maine aapne me dekha ki hamare pados vale ghr me saap Nikla aur vo saap Lal safed rang ka tha aur vo ud rha tha aur mera peecha kar Raha tha Lekin mere padosi ne use mar kar hamari ghr se dusri jgh yani hamari kudi mtlb Jha hum Apne bhainso ka gobar daaalte h vha fek diya iska kya mtlb

  1. मैन सपने में घर में मरा हुआ अजगर देखा। कुछ देर बाद उसकी आंख से एक अजगर का बच्चा निकलता है जिससे मेरी पत्नी पकड़ लेती है। इसका क्या मतलब है।

  2. Raste Mey Chala tha Mey sap ne kata mujhe safed or thodi black line thi saap ki ma uuse Marne ke liye dauda lekin mere ladies dost me uuse mardiya.or uuska sar( head) aalag hogaya Marne ke baad.bad Mey nid se jaga kya MATLAB hoga

  3. Me sapne me saf ko 1dande se mara pr o mara nahi o mere ko gusse se dekh raha tha. A subha ka sapna tha.

    1. agar sapne me saapne aap par akraman kiya tha aur dande se marne ke baad bhi wah zinda bacha to yah ashubh phal dega.

  4. सपने मे साँप को मारने का प्रयास करते देखना

    1. to kya aap saap ko maar dete hai ya prayas ke baad wah kahi bhag jata hai ya chhup jata hai yaa apke prayas ke baad bhi wah aapke samne hi rahta hai btaye

      1. Yes sir mene sapne me saanp ko maara or bo dusri taraf bhaga udhar mere bhai ne use dekha or mara nhi to bo bapas merri taraf aakar meri hand arm ( bhuja ) ke andar ghus gya or phir mere haath seedha nhi ho rha tha

  5. Mere sapne me bhi ek saap ko mene mara or wo buri trh se ghaayal ho gya or. Uski saas chal rhi thi…. Baki pura ghaayal ho gya tha marne jese. Lekin saas chal rhi thi

  6. Sapne me asap ko bhagane ka kya matlab hota hai maine dekha ghar me black naag hai jada bada ni hai mai aur mera bhai use bhagane ka prays kar rahe hai
    Baad me kabutar aur frog ko bhi dekha

  7. मैंने कल सपने में सांप मारा इसका फल क्या होगा यह देखने के बाद ही पता चलेगा

  8. Aaj mere sapne m Aaya ki meri mummy ne saap ke upr leg rakh dia….us saap k muh m se blood a raha tha iska kya matlb h

  9. में कुछ धूप हल्दी ओर पूजा का सामान लेकर रस्ते से जा रहा था तभी एक गाड़ी नागिन वाली धुन बजती हुई निकली सपेरो की ओर पता नही कहा से अजगर भगता हुआ दूर चला जाता है औरसपने में अजगर बकरी औरत आदमी सब को निगल जाता है। हैम वीडियो बनाते है
    ओर बाबा टाइप के लोग हाथ जोड़ते है और बोलते है कुछ नही होगा।
    फिर अजगर वापस सबको पीछे से निकाल देता ह अंडो के साथ।
    में सारे अंडे नष्ठ कर देता हूं।
    फिर हम आटा लगा रहे होते है। चारो तरफ अंडे के छिलके ओर अंडो के कवर ही फैले होते ह पर सब खत्म हो चुके होते ह सब सन्ति हो चुकी ह

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!