sapne me monkey dekhna

सपने में बन्दर देखना शुभ या अशुभ सही 14 मतलब जाने – नेपाल गुरु

सपने में बन्दर देखना शुभ या अशुभ होता है इस बारे में आज हम जानेंगे, साथ ही इससे जुड़े सभी स्वप्न का फल भी जानेंगे. ज्यादातर लोग बन्दर को सपने में देखने पर उसे हनुमान जी का प्रतिक मानते है, वह ऐसा समझ लेते है की यह हनुमान जी ने दर्शन दिए है. लेकिन ऐसा नहीं होता है,

हां यह उन लोगों पर लागू हो सकता है जो की हनुमान जी के भक्त हो लेकिन आप सोचते है की कभी सभी मंदिर चले जाते है और कही सभी पूजा कर ली और और आप भक्त हो गए तो यह कोई भक्ति नहीं होती. जब आपके पास समय नहीं तो भला ईश्वर के पास कोनसा समय होगा जो वह आपको नींद में दर्शन देंगे.

खैर हम यहां पर सपने में Monkey को देखना के बारे में जानने वाले है तो आगे बढ़ते है.

sapne me monkey dekhna

Sapne me bandar dekhna matlab

बन्दर को देखने का मतलब शुभ होता है, शकुन शास्त्र और स्वप्न शास्त्र बन्दर के सपनो को अच्छा मानती है और कहती है की बन्दर का दिखाई देना इच्छित काम पूरा होने की निशानी है, लेकिन बन्दर को कुछ स्थतियों में देखने पर यह शुभ नहीं होता है, वह हम आपको आगे बताने वाले है. बाकी स्थितियों में बन्दर को देखना बहुत अच्छा माना गया है.

शकुन शास्त्र के मुताबिक सपने में बन्दर को किसी भी रूप में देखना सफलता और शत्रुओं पर विजय का संकेत माना जाता है. विरोध करने वालो पर जित का सूचक माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक बन्दर का दिखाई देना बहुत ही शुभ और हर तरह से सकारात्मक होता है. इसमें बन्दर के काटने का सपना अशुभ होता है यह किसी भी तरह से अच्छा नहीं होता है.

काला या लाल बंदर देखना

वही अगर कोई अपने सपने में काला बन्दर देखता है तो यह और भी बहुत शुभ होता है, काले बन्दर को सपने में देखना सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. वही लाल रंग के बन्दर को सपने में देखना अपने शत्रुओं पर विजय मिलने का सूचक माना गया है. यानी काले और लाल रंग के बन्दर भी बहुत शुभ होते है. यह व्यक्ति के जीवन में शत्रुता को ख़त्म करते है और शत्रुओं के नष्ट होने का संकेत करते है.

खुद को बंदर के साथ देखना

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को किसी बन्दर के साथ में देखे तो यह अच्छा नहीं होता है, ऐसा सपना देखना अशुभ होता है. खुद को किसी बन्दर के साथ में देखने पर व्यक्ति के जीवन में कोई व्यक्ति उसके साथ कोई छल कर सकता है. व्यक्ति को आगे सावधानी से रहना चाहिए. छल से अर्थ है उसके साथ कुछ भी गलत कर सकता है, उसके भरोसे का गलत फायदा उठा सकता है. ऐसा सपना देखने पर व्यक्ति को आंख बंद कर के नहीं चलना चाहिए.

सपने में बन्दर देखने का मतलब कैसा है

निचे दिए वीडियो में शकुन ज्ञान और स्वप्न फल व हिन्दू मान्यताओं के अनुसार बन्दर से जुड़े सपनो के बारे में फल दिए गए है आप इस भी पूरा जरूर देखें.

बंदर को सोते हुए देखना

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में बन्दर को सोते हुए देखता है तो यह सपना संकेत करता है की आने वाले समय में आपकी कहीं दूर की यात्रा हो सकती है, दूर देश जाने का योग बन सकता है. यानी अपने घर से अपने प्रदेश से दूर जाने की यात्रा हो सकती है.

बंदरिया को देखना

जब किसी व्यक्ति को सपने में विकराल बंदरिया यानी बड़ी सी और बेकार सी खूंखार दिखने वाली बंदरिया पकड़ लेती है तो यह बहुत ही अशुभ होता है, इस तरह विकराल बंदरिया से पकडे जाना संकेत करता है की आने वाले समय में आप खुद को बुरे हालत में पाएंगे. आने वाले समय में दुखद परिस्थितियों में आप खुद को घिरा हुआ पाएंगे. यह बहुत ही अशुभ स्वप्न होता है. ऐसे व्यक्ति को बुरे दिन घेर लेते है, ऐसे व्यक्ति पर बेवजह की समस्याए आने लगती है, समझ नहीं पाता की आखिर क्या हो रहा है ऐसा समय यह स्वप्न देखने पर आता है.



बंदर को गुस्से में देखना

वही अगर कोई अपने सपने में बन्दर को गुस्सा करता हुआ देखे तो यह अशुभ होता है, बन्दर को गुस्सा करते देखना यह संकेत करता है की आपके पड़ोसियों में शत्रुता हो सकती है आपकी अपने पड़ोसियों से शत्रुता बन सकती है इसके अलावा किसी भी कारण से आपकी प्रतिष्ठा को ठेस लग सकती है, यानी आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है. हो सकता है आने वाले समय में कुछ ऐसा हो या आपके हाथ से कुछ ऐसा हो जाए जिससे की आपकी मान प्रतिष्ठा गिर जाए या अपने पड़ोसियों से किसी बात पर बहस हो जाये.

बंदर को खुश देखना

जब कोई व्यक्ति अपने सपने में बन्दर को प्रसन्न मुद्रा में देखता है तो यह संकेत करता है की आपके दोस्त से आपकी दूरियां ख़त्म होंगी, आपके अपने दोस्त से दोस्ती भी बढ़ेगी और आपके बिच जो दूरिया थी या कुछ भी मतभेद था वह सब आने वाले समय में ख़त्म हो जायेगा. यह सपना अक्सर तब आता है जब किसी की दोस्ती ख़राब चल रही हो तब अक्सर ऐसा सपना दिखाई पड़ता है.

बंदर को नाचते देखना

अगर कोई अपने सपने में बन्दर को नाचते हुए देखता है तो यह अच्छा नहीं होता, यह बहुत अशुभ संकेत होता है. सपने में बन्दर का नाचना देखना दुर्भाग्य का सूचक होता है. ऐसा सपना देखने पर व्यक्ति को उसका दुर्भाग्य घेर लेते है. यह सपना किसी भी तरह से अच्छा नहीं होता है. ऐसा सपना देखने पर व्यक्ति के जीवन में कई समस्याए आने लगती है. उसके जीवन में बुरा होने लगता है, उसका भाग्य काम नहीं करता और वह दुर्भाग्य को प्राप्त करता है. ऐसे में जरुरी है की व्यक्ति शांति से और संयम से आगे काम करे.

बंदर के ऊपर बैठना सवारी

इसके अलावा ठीक ऐसा ही एक और सपना है, अगर कोई अपने सपने में बन्दर से जूते हुए रथ पर बैठ जाता है तो आने वाले कुछ दिनों में वह मृत्यु को प्राप्त करता है. ऐसा सपना संकेत करता है की अब आपके पास समय नहीं है और यह आपका अंतिम समय चल रहा है. इस तरह का सपना आने पर व्यक्ति को मृत्यु के बराबर दुःख उठाना पड़ सकता है. इसी तरह अगर कोई अपने आप को बन्दर के ऊपर बैठकर सवारी करते हुए खुद को देखे तो यही फल उसपर भी लागु होता है, बन्दर के ऊपर बैठना और बन्दर से जूते रथ में बैठना यह दोनों ही बहुत अशुभ होते है.

लड़की बंदर देखे तो

अगर कोई कुवारी लड़की बन्दर को सपने में देखे तो इसका फल बिलकुल अलग होगा, अगर कोई कुवारी लड़की जिसकी शादी नहीं हुई है और वह अपने सपने में बन्दर के दर्शन करती है तो यह संकेत है की उस लड़की की शादी अच्छे ऊँचे कुल के परिवार में और अच्छे धनपति परिवार में होगी. यह बहुत ही अच्छा सपना है, ऐसा सपना कोई लड़की देखे तो उसे धनवान पति मिलता है. उसका रिश्ता बहुत अच्छे घर में होता है.

बंदर उछल कूद करना

अगर कोई अपने सपने में बन्दर को उछल कूद करते हुए देखे तो यह सपना संकेत करता है की आपके परिवार में कोई मेहमान अचानक से आ सकते है, यह सपना अचानक से मेहमान आने का सूचक होता है. इसके अलावा कोई कार्यक्रम भी हो सकता है, कुछ भी अचानक से हो सकता है जो की मेहमानो के आने से जुड़ा हुआ हो.

पेड़ को हिलाते देखना

लेकिन अगर कोई अपने सपने में यह देखे की बन्दर पेड़ को हिला रहा है या फिर बन्दर को कुछ खाते हुए देखता है तो यह अच्छा सपना नहीं होता है, यह अशुभ होता है और संकेत करता है की आने वाले समय में घर में दरिद्रता आ सकती है. अगर कोई व्यापारी यह सपना देखे तो समझे की उसको आने वाले समय में व्यापर में कोई घाटा हो सकता है, वही अगर कोई नौकरी वाला व्यक्ति ऐसा सपना देखे तो उसे भी आर्थिक समस्याओ का सामना आने वाले समय में करना पड़ सकता है.

बन्दर को सपने में मरा हुआ देखना भी अच्छा शुभ संकेत होता है, परेशानियों से छुटकारा मिलने को दर्शाता है.

बंदर को खाना खिलाना

अपने सपने में बन्दर को कुछ खाते हुए देखना भी अच्छा नहीं होता है, भले ही आप ऐसे देखे की आप खुद सपने में बन्दर को कुछ खिला रहे हो यह अच्छा संकेत नहीं होता है. आने वाले समय में आपको बुरे वक्त का सामना करना पड़ सकता है, यह अशुभ होता है और ऐसा सपना देखने के बाद व्यक्ति को दरिद्रता या किसी भी तरह की आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

बंदर का बच्चा देखना

अगर कोई अपने सपने में बंदर के बच्चे को देखता है तो यह भी अच्छा संकेत नहीं होता है, अपने सपने में बंदर के बच्चे को देखना शैतानी, चंचलता को दर्शाता है. आपके साथ कोई व्यक्ति ऐसा कर सकता है जिसकी आपको उससे उम्मीद नहीं है, हो सकता है कोई आपकी उम्मीदों को तोड़ दें, इस तरह बंदर का बच्चे को देखना शुभ नहीं होता.

बन्दर के स्वप्न पर शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताये क्या फल बताती है वह इस वीडियो में दिए है आप इसे भी जरूर देखें Sapne me bandar dekhna 

बंदर भगाना

इसके अलावा अपने सपने में बंदर को भगाना या बंदर को दूर भगाते हुए देखना अच्छा शकुन होता है. ऐसा सपना देखने पर आप अपने शत्रुओं को परास्त कर देंगे इसके अलावा आपके जीवन में अभी जो भी परेशानी चल रही है उस पर आप जित हासिल करेंगे जल्द ही आप इन सबसे छुटकारा पाने वाले है.

उम्मीद करते है की आपको sapne mein bandar dekhna matlab kya hota hai के बारे में यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, हमने लगभग बंदर से जुड़े सभी ख़ास सपनो के बारे में यहां पर बता दिया है, अगर इसके अलावा भी कोई बंदर से जुड़ा स्वप्न बाकी रह गया हो तो आप कमेंट में जरूर बताये. इसके अलावा आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अगर आपको कोई डाउट हो तो वह आप कमेंट में पूछ सकते है.

बंदर से जुड़ा कोई भी सपने में पर आपके मन में कुछ बात हो जो आपको समझ में नहीं आई हो तो वह आप कमेंट में लिख कर हमे भेजे. समय मिलने पर हम बंदर देखने का मतलब के बारे में और अच्छे से आपको आपके सपने का अर्थ बताने की कोशिश करेंगे.



The Guru who teaches Dreams

3 Comments

  1. Sapne me bandar ek bandariya ke sath sambhog kar raha tha to
    Maine use bhaga diya to do teen bandar ne mujhe gher liya aur ghar me nahi ghusne diya.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!