जानिए (अ) अक्षर से जुड़े कुछ सपनो के अर्थ. हमने यहां मित्रो से पूछे गए सपनो में जिनमे अ अक्षर आता है वह सभी सपने यहां पर लिख कर दिए है आप इसे आराम से पढ़ें और लाभ लें.
क्या अपने सपने में जो देखा था उसका नाम अ शब्द से शुरू होता है तो आप यह पोस्ट अच्छे से पड़े और अगर फिर भी आपको अपने अ शब्द से आये हुए सपने का उत्तर न मिले तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिख दें हम उसका जवाब देंगे dream interpretation by word alphabets a अ शब्द अक्षर के स्वप्न फल मतलब जाने.
Table of Contents
अ शब्द से जुड़े स्वप्न फल
Dream interpretation By “A” Word
सपने में अकाल देखना :
- अगर कोई अकाल के भूखे मानव (इंसान) या दुबले पतले भूखे प्यासे पशु पक्षी को देखे तो समझना चाहिए की ऐसे व्यक्ति को दरिद्रता घेर लेगी.
- ठीक अगर कोई व्यक्ति सपने में देखे की अकाल का अंत हो रहा है तो उसका भविष्य उज्वल बनने वाला है ऐसा समझना चाहिए.
- सपने में कोई सिर्फ अकाल भी देखे तो उसे व्यापार व रोजगार में कठियाईयों का सामना करना पड़ता है.
सपने में अचार देखना :
- सपने में किसी भी तरह का अचार बनाना या बनते देखना व उसे खाना उदर पीड़ा होने का सूचक होता है.
सपने में अंगूठी देखने का मतलब :
- अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति सपने में सोने की अंगूठी देखता है तो उसे व्यापार, प्रेम में सफलता मिलेगी ऐसा समझना चाहिए.
- अगर शादी-शुदा स्त्री भी यही सपना देखे तो समझना चाहिए की उसे पुत्र होगा.
- ठीक ऐसे ही अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति सपने में अपनी पत्नी से लेवे या पत्नी उसे अंगूठी दें तो समझना चाहिए की उसकी पत्नी उसे बहुत ही प्यार करती है.
सपने में अक्षर देखना :
- स्वप्न में अपठनीय (जो पड़े न जा सके) टूटे फूटे अक्षर देखना या स्वप्ना में इनको पढ़ने का प्रयास करना किसी दुखद समाचार के आने या मिलने, सुनने का संकेत है.
घोड़ो के रहने की जगह :
- इसे अश्वशाला भी कहते है. स्वप्न में अश्वशाला बनाते या किसी के द्वारा बनता हुआ देखे तो यह शुभ होता है, व्यापार अच्छा करेंगे ऐसा दर्शाता है.
- सपने में घोड़ों से भरी अश्वशाला दिखे तो समझे उसके घर पर बहुत से मेहमान आने वाले है यही सपना कोई व्यापारी देखे तो वह ढेर सारा धन कमायेगा.
- क्या आपने यह नहीं पढ़ा : 301+ सपनो के मतलब (स्वप्न फल नेपाल गुरु)
सपने में अंग विच्छेद :
- सपने देखने वाला अगर कभी सपने में देखे की उसका कोई अंग काटा जा रहा है तो इसे किसी विश्वस्त मित्र या सलाहकार की मृत्यु का घोतक समझना चाहिए.
सपने में असभ्य (जंगली लोग) को देखना :
- अगर कोई सपने में जंगली (असभ्य) लोगों से लड़ने का सपना देखे तो यह बहुत अशुभ स्वप्न है, दुर्भाग्य की ओर इशारा करता है.
- कोई व्यक्ति जंगली लोगों से मिलने का सपना देखे तो समझना चाहिए की उसका कही पर सम्मान होगा.
- अगर स्त्री सपने में जंगली लोगो से लड़ने का सपना देखे तो उसकी होने वाली यात्रा आनंद से भरी होगी, प्रसन्नता से यात्रा बीतेगी यह फल होगा.
सपने में अंगीठी देखना :
- जलती अंगीठी देखना अशुभ और बुझी अंगीठी देखना शुभ होता है.
- स्वप्न में अंगीठी देखना जरुरत से ज्यादा पैसे खर्च करने की और इशारा करता है
- लेकिन अगर सपने में कोई अंगीठी को पकाते हुए देखता है तो यह शुभ होता है और बताता है की आपको धन की प्राप्ति होगी.
- अंगीठी खरीदने का सपना यह बताता है की आपका स्थानांतरण होगा.
सपने में अवकाश (छुट्टी) देखना :
- अगर नौकरी करने वाला व्यक्ति खुद को छुट्टी लेकर कहीं जाने का सपना देखे तो प्रसन्नता, आन्नद मिलने वाला है ऐसा समझे.
- अगर कोई बिना पहले बताये एक दम अचानक छुट्टी पर चला जाए तो यह शुभ सपना है, नौकरी में पदोन्नति और वेतन राशि बढ़ेगी ऐसा संकेत देता है.
सपने में अंगुली देखना :
- अगर कोई सपने में अपनी अंगुलियां काट लेता है तो उसे प्रेम व्यवहार में सफलता मिलती है.
- अगर सपने में खुद की भाप से जली अंगुलिया देखे तो समझना चाहिए की किसी से झगड़ा होगा.
- ठीक इस तरह अगर उंगुलियों से खून बहता हुआ दिखे तो समझना चाहिए की धन हानि होगी, पैसो का नुकसान होगा.
सपने में अमरत्व होना :
- सपने में खुद को अमर होते हुए देखना उम्र घटने का संकेत होता है, आपकी उम्र कम हो गई ऐसा समझना चाहिए.
- सपने में अगर आप दूसरे व्यक्ति को अमर होते देखे तो समझे की आपकी उम्र बढ़ी है, यह शुभ संकेत है.
सपने में अघोरी को देखना :
- अगर सपने में आप किसी अघोरी या तांत्रिक को देखे तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ने से रुक जाता है और काम पूरा हो जाता है, शुभ फल है.
सपने में अंगूठा देखने का मतलब :
- सपने में अपना खुद का अंगूठा दिखे तो समझे की धन और खुशहाली बढ़ेंगी.
- अगर ठीक यही सपना कोई महिला देखे तो उसे सुन्दर संतान प्राप्त होगी.
- अगर कोई देखे की उसका अंगूठा रंगा हुआ है तो वह कर्ज या फौजदारी के मुक़दमे में फंसेगा.
- कोई अपराधी अगर सपने में अंगूठा देखे तो वह जल्द ही पकड़ा जायेगा और उसे लम्बे समय की सजा होगी.
सपने में अंक देखने का मतलब :
- स्वप्न में किसी भी अंक का दिखना शुभ होता है.
- सपने में जो अंक दीखते है वह उस तारिक की और इशारा करते है और कहते है की आपका काम इस तारिक को पूरा होगा, काम बनेगा.
- अगर कोई ठीक इसी तरह किसी भी अंक को काले रंग में देखे तो यह बहुत अशुभ होता है, अशुभ फल देता है.
- यह लॉटरी या सट्टे आदि के भी लक्की नंबर हो सकते है. कुछ शकुन शास्त्रों के अनुसार सैम अंक 2,4,6,8,0 संकट या काम बिगड़ने की तारिक होती है और विषम अंक 1,3,5,7,9 शुभ कहे गए है.
अनगढ़-खंगड़ देखना :
- सपने में कबाड़खाना, टुटा-फूटा सामान, सड़ा गला पुराना माल देखना शुभ होता है. यह यश, सम्मान, पुरुस्कार मिलने का सूचक होता है. जितना ज्यादा सपने में पुराना कबाड़ दिखाई दे उतना ही यह शुभ फल देने वाला होता है.
सपने में अंग्रेज देखने का अर्थ :
- सपने में किसी भी तरह से अंग्रेज का दिखना चैन छीन जाने जैसा होता है, अंग्रेज का दिखने का मतलब है की सुख, चैन सब छीन जायेगा उसकी आराम की नींद ख़त्म हो जाएगी.
सपने में अभिमान का मतलब :
- सपने में देश और जाती की सेवाओं के प्रति अभिमान करे तो अच्छा शुभ माना जाता है.
- अगर कोई पुरुष सपने मे पैसे, धन के लिए अभिमान करे तो यह चिंता और संकट की और इशारा करता है.
सपने में अगरबत्ती देखना :
- बिना जली अगरबत्ती देखना घर परिवार में धार्मिक अनुष्ठान होने की सम्भावना का संकेत होता है.
- जलती अगरबत्ती देखना दुर्घटना की पूर्व सुचना होती है.
- देवी देवताओ को अगरबत्ती जलाकर अर्पित करते देखना अत्यंत शुभ फल देने वाला सपना होता है.
सपने में आला यानि अलमारी देखना :
- अलमारी में अगर किसी भगवान की मूर्ति दिखे तो समझे की आपकी जल्द ही आध्यात्मिक प्रगति होगी.
- स्वप्न में खाली आला यानी अलमारी देखना यह बताता है की आप जल्द ही दूसरों की नजरो में गिर जायेंगे.
- ठीक ऐसे ही अगर आला यानि अलमारी कीमती चीजों से भरी हुई दिखे तो समझे की जल्द ही आप बहुत प्रसिद्द हो जायेंगे.
- सपने में बंद अलमारी का देखना धन-प्राप्ति, रुका पैसा मिलने की संभावना, व्यापार में लाभ, नई योजना का श्री गणेश करने का सूचक होता है.
- खुली अलमारी का बिखरा सामान देखना परिवार में चोरी का संकेत होता है.
- अलमारी में सब कुछ ठीक-ठाक देखना किसी न किसी प्रकार की हानि का सूचक होता है.
सपने में अपराध करना या देखना :
- अगर कोई व्यक्ति सपने में देखता है की उसे किसी अपराध का दोषी ठहराया गया है तो यह अच्छा संकेत है और परिवार में प्रसन्नता का परिचायक है.
- लेकिन अगर सपना देखने वाला किसी दूसरे पर अपराध का दोष लगाता है तो यह बुरे परिणामो का सूचक होता है.
सपने में अखरोट देखना :
- सपने में खुद को अखरोट खाते हुए देखना यानि जल्द ही आपको दरिद्रता घेर लेगी.
- और अगर कोई सपने में दूसरे से अखरोट लेता है तो समझे की उसके दोस्त उससे दूर-दूर भागेंगे, दोस्ती दूर होगी.
- सपने में जो खुद को अखरोट इकट्ठे करते हुए देखे तो समझना चाहिए की जल्द ही तरह तरह की विपत्तियां उसे घेर लेंगी ये सपना अगर कोई महिला या लड़की देखे तो उसके घर में लड़ाई, मतभेद होंगे.
अन्वेषण देखना :
- सपने में आप खुद को किसी अन्वेषण में भाग लेता हुए देखे तो इसका मतलब है की आप भारी खर्चा करेंगे या भारी खर्च होने वाला है.
- अगर कोई ऐसे ही अन्वेषण में तहकीकात (जासूसी) कर रहा है तो उसकी पदोन्नति होगी और अगर महिला तहकीकात में साक्षी के रूप में उपस्थिति हुए देखे तो उस पर गंभीर आरोप या मुकदमा हो सकता है ऐसा समझना चाहिए.
सपने में अखाडा देखना :
- स्वप्ना में अखाडा, अखाड़े का दृश्य देखना शारीरिक हानि और शत्रु द्वारा निचा देखने की संभावना का संकेत है. शारीरिक नुकसान भी हो सकता है.
सपने में अजगर देखना :
- कोई व्यक्ति अगर सपने में अजगर देखे तो उसे Reptiles यानि सांप, छिपकली और सभी रंगने वाले जीवों से खतरा बढ़ जाता है.
- अगर कोई सपने में अजगर से लड़े, उसका मुकाबला करे तो इसका मतलब है की व्यक्ति अपने दुश्मनो से लड़कर जित हासिल करेगा, यानी जित उसी की होगी.
सपने में अजीब वस्तु देखना :
- सपने में किसी भी तरह की अजीब वस्तु जो समझ में न आए देखना किसी प्रियजन के आने का संकेत होता है.
अनुसंधान देखना :
- सपने में कोई अनुसंधा का कार्य करे तो यह असफलता का सूचक होता है और अगर ठीक यही सपना कोई स्त्री देखे तो वह जल्द प्रसिद्द हो जाएगी ऐसा समझना चाहिए.
- अगर कोई सपने में अनुसन्धानवृति प्राप्त करता है तो उसे व्यवसाय में असफलता मिलेगी.
सपने में अजनबी देखना :
- अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी अजनबी व्यक्ति से लड़ाई करे, मतभेद करे तो जल्द ही वह प्रसिद्द होगा ऐसा समझना चाहिए.
- कोई व्यक्ति सपने में अजनबी से मुलाकात करे, गले मिले तो समझे की धन और प्रतिष्ठा बढ़ेगी अगर यही सपना महिला देखे तो वह जल्द ही कहीं शादी के उत्सव में बुलाई जाएगी.
किसी की अनुपस्थिति देखना :
- अगर सपने में आप अपने पुरे परिवार को देखे और उसमे कोई व्यक्ति अनुपस्थित दिखे तो समझना चाहिए की वह व्यक्ति गलत संगती और गलत रस्ते पर चल रहा है.
स्वप्न में अदरक देखना :
- सपने में अदरक देखने का फल है की आपके जीवन में आनंद और सुख जल्द ही आने वाले है, आपका जीवन रसमय होने वाला है.
- अगर आप अभी दरिद्र है और सपने में सड़े बेकार अदरक देखे तो इसका अर्थ है की जल्द ही दरिद्रता ख़त्म हो जाएगी.
सपने में अनन्नास देखना :
- सपने में अनन्नास फल दिखना धन लाभ की और इशारा करता है, पैसे आएंगे.
- अगर कोई महिला सपने में अनन्नास देखे तो जल्द ही वह गर्भवती होगी और एक सुन्दर योग्य पुत्र को जन्म देगी.
- अनन्नास हर तरह से शुभ फल देता है बस अगर कोई अनन्नास को सपने में बेचे तो यह अशुभ होता है, समझो की उसके बुरे दिन आने वाले है.
सपने में अंडे देखने का मतलब :
- सपने में अंडा खाना व देखना शुभ माना जाता है.
- अगर कोई दूसरे से अंडे छीने तो उसे किसी भी तरह की सजा होगी.
- अगर कोई टूटे अंडे देखे तो उसका कहीं झगड़ा होगा या मुकदमा होगा.
- सपने में कोई महिला अगर अंडे पर बैठे हुई मुर्गी को भगा दे तो यह अशुभ होता है, उस महिला को अपने ही पुत्र से दुःख प्राप्त होगा ऐसा अर्थ होता है.
सपने में अनाथ देखना :
- सपने में कोई अनाथ दिखना लाभ देने वाला होता है, जिसे अनाथ दिखे उसे उत्तराधिकार के रूप में ढेर सारा धन मिलेगा.
- ठीक ऐसे ही अगर कोई व्यक्ति अनाथ व्यक्ति या अनाथालय को सपने में धन देता हुए देखे तो यह अशुभ होता है, ऐसे व्यक्ति का धन जल्द ही नष्ट हो जायेगा.
सपने में अर्थी देखने का मतलब :
- अगर सपने में व्यक्ति अर्थी ले जाने वाले लोगों के साथ चल पड़ता है तो समझे की उसे जल्द ही किसी अच्छे शुभ काम का निमंत्रण मिलने वाला है.
- स्वप्न में सिर्फ अर्थी देखे तो वह किसी शादी में शामिल होगा.
सपने में अप्सरा देखना :
- अगर कोई आदमी Male सपने में अप्सरा को देखे तो उसे खुद प्रसन्नता मिलेगी, चहुं बढ़ेगी
- सपने में अगर कोई लड़की (जिसकी शादी नहीं हुई हो) वह अप्सरा को देखे तो समझे की उसकी शादी सुन्दर और योग्य अच्छे लड़के से होगी.
सपने में अख़बार देखना :
- अख़बार सपने में हर तरह से अशुभ सपना होता है, इसको देखना अख़बार पढ़ना, अख़बार खरीदना, अख़बार बेचना आदि घर में लड़ाई, झगडे होने के इशारे करता है. घर में क्लेश पैदा होंगे.
स्वप्न में अंधापन दिखना :
- अगर सपने में कोई अंधा इंसान आपके घर का दरवाजा खटखटाये तो समझे की आपको व्यापर में कई गुना लाभ होगा.
- सपने में खुद को अंधा होते हुए देखना सावधान रहने का सूचक है, ऐसा सपना देखने वाले को अपनों से सावधान रहना चाहिए, मित्र, रिश्तेदार, माता पिता, पत्नी सभी से सावधान रहना चाहिए.
सपने में अन्न देखने का मतलब :
- किसी भी तरह का अन्न जैसे चना, गेहूं, जौ, मटर, सोयाबीन, मक्का आदि सपने में दिखे तो शुभ फल माना जाता है इनको देखने से लाभ होता है.
- इसका लाभ अन्न के आकर पर निर्भर करता है, जैसे अगर आपको बड़े अन्न दिखे, मोटे अन्न दिखे तो बड़ा लाभ होगा, ज्यादा फायदा होगा और छोटे पतले अन्न दिखे तो थोड़ा कम लाभ होगा ऐसा समझना चाहिए.
क्या आपको आपने सपने में आये अ शब्द का मतलब नहीं मिला तो निचे कमेंट में अपना स्वप्न लिख दें. Dream interpretation by letters alphabet की इस सीरीज में हम आपके सपने को भी नोट कर लेंगे.
Visitor Rating: 5 Stars
Mene sapne main Andhera dekha hai puri gali main andhera tha main apne ghar ko dhundh raha tha mene wahaan apne mare huwe kutte ko bhi dekha jo meri help kar raha tha or moor bhi thai main apne ghar jane ke liye bohot pareshan ho rahaa tha kuchh padosi bhi mile magar mujhe smajh nai aarha tha. Fir meri ankh khul gai please mere iss sapne ka matalab bataiye.
मैने स्वप्नमे अकाल देखा इसका क्या मतलब हो सकता है .
Mene sapne main Andhera dekha hai puri gali main andhera tha main apne ghar ko dhundh raha tha mene wahaan apne mare huwe kutte ko bhi dekha jo meri help kar raha tha or moor bhi thai main apne ghar jane ke liye bohot pareshan ho rahaa tha kuchh padosi bhi mile magar mujhe smajh nai aarha tha. Fir meri ankh khul gai please mere iss sapne ka matalab bataiye.
Sapne me aeroplane ke indar meri mummy ko betey dekha or wo kuch kisi ko kila rahi the shayad mere papa ko or mujey bula rahi thi plan udney wala hai jaldi aaoo me bhi jaldi jaldi auto me unke pass ja ne ki koshish kar rahi thi or aakh khol gai . Time morning 4:45 around tha.plz help me.