इ और ई शब्द के सपनो के अर्थ मतलब जानिए अगर आपको अपना स्वप्न जो की इ या ई शब्द से शुरू था वह आपको यहां निचे पोस्ट में नहीं मिले तो कमेंट में अपना स्वप्न लिखे हम जल्द ही आपको उसका सही उत्तर देंगे.
Table of Contents
सपने में इ व ई शब्द से जुडी चीजे दिखना और उनके अर्थ
सपने में इमली देखना :
- अगर कोई सपने में इमली का पेड़ या इमली के पत्ते देखे तो उसके स्वास्थ्य में गिरावट होगी.
- सपने में कच्ची इमली खाना या देखना पेट दर्द का सूचक होता है.
- वही अगर कोई पक्की इमली को सपने में देखे तो यह बीमारी से छुटकारा होने का संकेत देता है.
सपने में इच्छा पत्र लिखना :
- अगर सपने में कोई वृद्ध इच्छा पत्र लिखे तो उसकी आयु इतनी लम्बी होगी की वह पुत्रों और प्रपोत्रों को देखेगा.
- अगर ठीक यही सपना कोई रोगी देखे तो जल्द ही उसका रोग दूर हो जायेगा.
- अगर कोई व्यक्ति जिसे मृत्यु की सजा मिली है और वह ऐसा सपना देखे तो वह मृत्यु दंड से बच जायेगा.
सपने में इश्तहार पढ़ना धोखा और अपयश मिलने का संकेत देता है.
सपने में इन्द्रिय (लिंग) देखना
- पुरुष का अपनी इंद्री (लिंग) देखना संतान प्राप्ति का सूचक होता है.
- स्त्री इन्द्रिय देखना पत्नी वियोग का सूचक होता है और स्त्री का स्त्री इन्द्रिय देखना अशुभ होता है.
- अगर स्त्री पुरुष की इन्द्रिय देखे तो यह काम सुख की प्राप्ति का सूचक होता है.
सपने में ईंट देखने का मतलब :
- सपने में बहुत सी पकी हुई ईटें देखना अच्छा शकुन होता है वही अगर कोई सपने में कच्ची ईटें देखे तो यह खतरे और बदलाव को दर्शाता है.
किसी व्यक्ति को सपने में कोई इनाम दें तो उसे किसी भी तरह से किसी के भी जरिये अपमान मिलेगा.
-
यह भी पड़ें : 301+ सभी तरह के सपनो का मतलब
सपने में इंद्रधनुष देखना
- सपने में विवाहित पुरुष इंद्रधनुष देखे तो यह शुभ होता है, यह उसके जीवन में आनंद और प्रेम का सूचक होता है.
- लेकिन अगर कोई विवाहित स्त्री सपने में इंद्रधनुष देखे तो वह लम्बे समय तक अपने पती से अलग रहेगी.
- अगर कोई कुंवारा व्यक्ति इंद्रधनुष देखे तो उसकी शादी जल्द हो जाएगी और अगर कोई कुवारी स्त्री इंद्रधनुष देखे तो उसकी शादी उसके प्रेमी से ही होगी ऐसा समझना चाहिए.
- सपने में सिर्फ इंद्रधनुष दिखे तो संकट की पहले ही सुचना लगा जाना व संकट का टालने का सूचक भी माना जाता है.
सपने में इस्त्री देखना :
- सपने में कडपों पर इस्त्री करना या कपड़ों की तह लगाना आग लगने का संकेत होता है, घर में कहीं न कहीं आग लग सकती है.
सपने में खुद पर इत्र लगाना मान सम्मान बढ़ने का संकेत होता है. अगर कोई दूसरा आपको इत्र लगाए तो यह सम्मान पाने का सूचक होता है.
सपने में ईश्वर भगवान की बुराई करना
- कोई सपने में किसी को किसी देवता या पैगम्बर की निंदा करते सुनता है और वह उसका प्रतिवाद करता है तो वह असफल और समृद्ध जीवन जियेगा.
- लेकिन अगर वह निंदक की हां में हां मिलाता है तो उसके बुरे दिन आएंगे ऐसा समझना चाहिए.
सपने में इंजन देखना :
- सपने में रेलगाड़ी ट्रैन के इंजन की भाप देखना योजनाओं का असफल होने का संकेत होता है.
- बिजली से चलने वाले ट्रैन के इंजन को देखना अचानक सफर पर जाने का संकेत देता है.
अगर कोई सपने में बड़ी-बड़ी इमारत देखे तो उसे धन और यश की प्राप्ति होगी.
सपने में इंजेक्शन देखना :
- अगर कोई सपने में किसी रोग के लिए इंजेक्शन लगाए जाने का सपना देखे तो वह किसी भयानक बीमारी से झूझेगा.
- सपने में दुसरो को इंजेक्शन लगाना अच्छे स्वास्थ्य कर सूचक होता है.
- अगर कोई स्त्री अपने पति को इंजेक्शन लगाने का सपना देखे तो वह अपने पति की सदा प्रिय बनी रहेगी.