“आ” शब्द के सपनो के फल व अर्थ : आ अक्षर से जुड़े स्वप्नों के फल

सपने में “आ” नाम से जुडी हुई चीजे देखने के फल के बारे में यह पूरी जानकारी है. अगर आपको सपने में कुछ दिखा था और उसका नाम आ शब्द से शुरू होता है तो आप इसे जरूर देखें.

आ शब्द के सपनो के अर्थ

सपने में आश्रम देखना :

  • किसी भी आश्रम को किसी भी रूप में देखना पद से मुक्ति, बर्खास्तगी, पदोन्नति, व्यापार में गहरे घाटे की संभावना का संकेत होता है.
  • इस तरह सपने में आश्रम दिखना शुभ व अशुभ दोनों प्रकार के फल देता है.

सपने में आवारागर्दी करना :

  • सपने में आवारागर्दी करने या व्यर्थ भटकते देखने पर बेरोजगारों को नौकरी मिलने का संकेत होता है.
  • अगर यह सपना कोई पहले से नौकरी या कोई सा धंधा कर रहा व्यक्ति देखे तो उसकी पदोन्नति होती है.

सपने में आंगन देखने का मतलब :

  • सपने में आंगन देखना यानि मुसीबतों का आना होता है.
  • सपने में कोई आंगन में सोये या सोते हुए खुद को देखे तो यह स्वास्थ्य के लिए शुभ होता है.
  • ठीक यही स्वप्न अगर कोई शादी-शुदा स्त्री देखे तो उसको कई संतान होगी और अगर कोई रोगी/बीमार व्यक्ति यह स्वप्न देखे तो जल्द ही उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी और वह स्वस्थ्य हो जायेगा.
  • अगर कैदी खुद को आंगन में सोते हुए देखे तो जल्द ही वह आजाद हो जायेगा.
  • कोई स्त्री अगर यही सपना देखे तो उसे अपना अपमान सहना होगा.

सपने में आंधी देखना :

  • सपने में आंधी चलते देखना, संकट से छुटकारा पाने का सूचक है.
  • सपने में आंधी में पेड़ आदि गिरते हुए देखना यानी आपको नई संपत्ति मिलने वाली है.
  • अगर कोई आंधी में खुद को गिरते हुए देखे तो यह सफलता का सूचक होता है.

सपने में आंसू देखना :

  • अगर कोई पुरुष स्वप्न में आंसू बहाये तो इसका मतलब है की जो उससे दूर हुए है वह सब उसे बहुत याद करेंगे.
  • अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को आंसू बहाते हुए देखे तो आप जल्द ही अपने परिवार से अलग हो जायेंगे.

सपने में आलिंगन करना :

  • अगर आदमी होकर आदमी से आलिंगन करे तो यह शत्रु पर विजय का सूचक होता है.
  • किसी पुरुष का स्त्री से आलिंगन करना या किसी दूसरे स्त्री पुरुष को आलिंगन करते हुए देखना धन लाभ का सूचक होता है.

सपने में आंचल देखने का मतलब :

  • सपने में किसी स्त्री का लहराता आंचल देखना परीक्षा-प्रतियोगिता में विजय सफलता का संकेत होता है.
  • आंचल में मुंह छिपाये हुए देखने पर मान-सम्मान यश की प्राप्ति होती है.
  • सर पर आंचल देखना विवाह होने या कामवासना के सुख व मिलन का संकेत है.
  • किसी युवती का आंचल देखना यानि आपका किसी से यौन संबंध बनेगा.

सपने में आनंद देखना :

  • अगर कोई व्यक्ति खुद को सपने में खुद आनंद की अवस्था में देखे तो उसे कई चिंताई घेर लेंगी वह दुखी हो जायेगा.
  • ठीक यही स्वप्न अगर कोई बीमार देखे तो वह जल्द ही स्वस्थ्य हो जायेगा.

सपने में आहुति देना :

  • सपने में आहुति देखना कष्टों का सूचक होता है.
  • देवताओ के लिए आहुति देने का सपना चहुमुखी प्रसन्नता मिलने का सूचक होता है.
  • अगर कोई सपने में अपनी पत्नी की उपस्थिति में आहुति देता है तो उसका घरेलु जीवन आनंदमय गुजरेगा.
  • अगर कोई बच्चों वाली महिला ऐसा सपना देखे तो उसे अपनी संतानो से सुख मिलेगा.

आरा या आरी दिखना :

  • सपने में आरा या आरी चलते, लड़के काटते देखना दुःख-संकट जल्द ही खत्म होने का संकेत होता है.
  • अगर कोई आरा या आरी को सपने में निष्क्रिय पढ़ा हुआ देखे तो यह किसी संकट के आने का सूचक होता है.

सपने में ऑफिस देखना :

  • अगर आप सपने में खुद को किसी ऑफिस का अध्यक्ष होते हुए देखते है तो यह सुख समय का सूचक होता है.
  • सपने में किसी ऑफिस में क्लर्क बनकर काम करने का मतलब बुरे समय का आना होता है.
  • कोई स्त्री खुद को ऑफिस में काम करती हुई देखे तो उसकी समृद्धि वाले दिन शुरू हो गए ऐसा समझे.
  • सपने में नया ऑफिस खोलने का मतलब होता है की आपका व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे.

सपने में आवेदन देना :

  • सपने में किसी भी तरह का आवदेन करना, लिखना देखना अचानक से लम्बी यात्रा होने का संकेत होता है.

सपने में आलस्य करना :

  • अगर कोई देखे की वह अपना समय आलस्य में बिता रहा है तो वह निकट भविष्य में बहुत गंभीर कार्य करेगा.
  • अगर कोई विद्यार्थी ऐसा सपना देखे तो वह आगामी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा.
  • अगर कोई संतानहीन स्त्री ऐसा स्वप्न देखे तो वह पुत्रवती होगी.
  • अगर कोई कुवारी लड़की सपने में खुद को आलस्य करती हुई देखे तो उसकी शादी किसी धनि व सुन्दर व्यक्ति से होगी.

सपने में आईना देखना :

  • सपने में आईने में अपना चेहरा देखना अपयश होने, लांछन लगने का सूचक होता है.
  • सपने में आईने को खाली देखना या आईने को चमकना संकट में पड़ने का संकेत होता है.

आर्थिक दंड देखना :



  • अगर कोई स्वप्न में देखता है की उस पर जुरमाना हुआ है तो वह अपनी बुरी आदते छोड़ देगा.
  • अगर जुरमाना अदा करता है तो वह विरासत मे मिले हुए अपने पूर्वजो के ऋण को चूका देगा.
  • अगर कोई दूसरे व्यक्ति पर जुरमाना करने का सपना देखे तो उसके कई नए शत्रु बनेंगे.

सपने में आंधी देखना :

  • सपने में आंधी चलती देखना, खुद को उसमे फंसे पाना सभी प्रकार के दुःख या संकट से छुटकारा पाना समझना चाहिए.

सपने में आग देखना :

  • कोई अगर सपने में खुद के घर को जलता हुआ देखे तो आने वाले समय में भविष्य उसका साथ देगा, यानि समय अच्छा आएगा.
  • अगर कोई सपने में भड़कती हुई आग देखे तो समझे की आगे खतरा आने वाला है. आग में चिंगारियां उठते देखना यानि जल्द ही घर में धन आएगा.

सपने में आम देखना :

  • सपने में आम खाना, आम चूसना, आम काटना आदि आम का सपना शुभ होता है. आम को सपने में किसी भी रूप में देखने से लाभ ही होता है यह आनंद और सुख का सूचक होता है.

सपने में आभूषण देखना :

  • अगर कोई सपने में आभूषण देखे तो उसे खर्च करना पड़ेगा.
  • अगर कोई विवाहित स्त्री आभूषण को पहनने का सपना देखे तो वह अपने पति के किसी संबंधी की बारात में सम्मलित होगी.
  • यदि सपने देखने वाला आभूषण पहने तो उसकी पत्नी की मृत्यु होगी.
  • अगर स्त्री सपने में आभूषण पहने तो उसके पति की समृद्धि बढ़ेगी.

सपने में आत्महत्या करना :

  • सपने में आत्महत्या करना अच्छे स्वास्थ्य का सूचक होता है.
  • कोई महिला सपने में खुद आत्महत्या करे तो उसके पति के घर खूब खुशहाली होगी, प्रसन्नता होगी.
  • अगर कोई सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को आत्महत्या करते देखे तो उसे कई तरह की चिंताई घेर लेंगी.
  • अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी को सपने में आत्महत्या करते हुए देखे तो उसक घर में सम्पन्नता की लहर आएगी, शुभ स्वप्न है.
  • अगर सपने में खुद के दोस्त को आत्महत्या करते हुए देखे तो समझे की आपके दोस्त आपको धोखा देंगे.

सपने में ऑपरेशन होते देखना :

  • अगर कोई सपने में देखे की उसका ऑपरेशन हो रहा है तो समझो वह सारी चिंताओं से मुक्त हो जायेगा.
  • अगर कोई रोगी यह सपना देखे तो वह जल्द ही उस रोग से मुक्त हो जायेगा.
  • अगर कोई अपने किसी संबंधी से सपने में ऑपरेशन कराते हुए देखे तो संबंधी के साथ आपके मतभेद होंगे.

सपने में अविष्कार देखना :

  • अगर कोई साधारण व्यक्ति सपने में देखे की उसने कोई अविष्कार किया है तो वह प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा और उसका मान सम्मान बढ़ेगा.
  • कोई नया वैज्ञानिक अगर सपने में नया अविष्कार करते देखे तो समझो की वह अपनी खोज में सफल होगा.

सपने में आंते देखना :

  • सपने में किसी भी जिव की आते देखना भयानक दुर्घंता में पड़ने का सूचक होता है.


The Guru who teaches Dreams

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!