सपने में शिवलिंग देखने का मतलब कैसा होता है इसका अर्थ क्या होता है ? सपनो में “shivling” का दर्शन होना, उस पर जल चढ़ाना या उसकी पूजा करना आदि यह सपने बहुत ही दुर्लभ होते है। बहुत कम लोगों को ऐसे सपने आते है, इनके कई मतलब होते है।
वैसे शिवलिंग के सपने हर तरह से शुभ होते है, यह हमारे पूर्व जन्म और वर्तमान के जन्म को लेकर भी आते है, इसीलिए सभी को अलग-अगल शिव-लिंग के स्वप्न दिखाई पड़ते है।
शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना, पूजा करते हुए देखना आदि ऐसे सभी को अलग-अलग रूपों में यह दिखाई देते है।
कई लोगों ने इसी झूठी बाते कह रखी है की शिवलिंग को देखने पर अशुभ होता है, बुरे परिणाम आते है लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि यह अति शुभ होता है और जिसे शिवलिंग दिखाई देता है उसे कई शुभ परिणाम मिलते है।
तो चलिए अब आगे जानते है सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ क्या होता है ? जब कोई व्यक्ति स्वप्न में शिवलिंग देखता है तो उसके कई फल होते है, यह कई संकेत करते है जो की आपके पूर्व जन्म और इस जन्म से जुड़े हुए होते है। आइये जाने (sapne me shivling dekhne ka matlab) dream in Hindi भाषा में।
सपने में शिवलिंग देखना का मतलब
Sapne Me Shivling Dekhna in Hindi
ज्यादातर जो शिव जी के भक्त होते है या वो लोग जो ज्यादातर शिवलिंग या शिव भगवान के बारे में सोचते है, उनके बारे में विचार करते है तो ज्यादा सोच विचार व मन में इनके बारे में चिंतन करने से भी ऐसे स्वप्न प्रकट होते है। और जो सपने सोच विचार के कारण आते है उनका कोई फल नहीं मिलता।
इसलिए आपको जब शिवलिंग का सपना आया था तो आप ध्यान दें, की क्या आप भी ज्यादा सोच विचार कर रहे थे ?
शिव भगवान ध्यानी है, वैरागी है उनके कई रूप है और देवताओ में शिव जी का एक अलग ही स्थान है। यह भोले भी है, देवो के देव भी है और कालो के काल भी है। तो जब आप इनका स्वप्न देखे तो यह अति शुभ होता है।
कई शास्त्र इसे बताते है की व्यक्ति को ऐसे सपने देखने के बाद शिव जी का ध्यान, पूजा अर्चना शुरू कर देना चाहिए। वह बताते है की ऐसे में व्यक्ति की पिछले जन्म की भक्ति अधूरी रह गई होती है जो शिव भगवान उन्हें इस जन्म में वापस याद दिलाते है, ऐसा अन्य ग्रंथों का मानना है।
-
यह भी पड़ें यह सपने होते है सुन्दर स्त्री, प्रेमिका के मिलने के संकेत : अभी देखे और यह भी देखें 71 धन प्राप्ति के सपने जिनको देखने पर अपार धन की प्राप्ति होती है
शिवलिंग देखने पर व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय आता है, उसके जीवन में जो नकारात्मकता है वह ख़त्म हो जाती है, उसके पाप नष्ट होते है। इसके साथ ही यह कार्य में प्रगति, उन्नति और धर्म के प्रति आस्था को भी जगाता है।
इसके अलावा जो पिछले जन्म में शिव का भक्त रहा हो, जिसने अपने पिछले जन्म में खुभ शिवलिंग की (अर्चना) पूजा की हो ऐसे व्यक्तियों को भी शिवलिंग या सपने में शिवलिंग की पूजा करना, जल चढ़ाना आदि ऐसे दृश्य दिखाई पड़ते है।
तो ऐसे में व्यक्ति को शिवलिंग की पूजा शुरू करना चाहिए और रोजाना थोड़े समय के लिए ध्यान लगाना यानी meditation शुरू करना चाहिए ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपका पूरा जीवन बिलकुल बदल जायेगा।
गर्भवस्था में शिवलिंग के सपने देखना भी शुभ होता है। इसके अलावा सफ़ेद शिवलिंग देखना, दूध चढ़ाना आदि भी शुभ होते है।

गंगा नदी के किनारे शिवलिंग को देखना या सपने में ऐसा दिखे की शिवलिंग रखा है और उसके आस पास पानी बहकर जा रहा है तो यह शिव जी की असीम कृपा को दर्शाता है, यह आपके जीवन में आने वाले संकट, परेशानियों पर जित का संकेत होता है।
स्वप्न में शिवलिंग पर गन्दा पानी फेंकना या शिवलिंग के आस पास गंदगी देखना के दो अर्थ होते है एक तो आप अपने जीवन में कोई गलत काम कर रहे है, आप गलत दिशा में जा रहे है जिसके वजह से शिव जी की कृपा रुकी हुई है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है (sapne mein shiv linga)।
सपने में अगर कोई शिवलिंग को टुटा हुआ देखे (broken shivling)तो इसका मतलब है की आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है या कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आप चकित हो जाए, यानी कुछ Shocking होने वाला है।
- हमने पिछले पोस्ट में कई तरह के भगवान को सपने में देखने और उनके फल के बारे में बताया था आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद वह भी जरूर पड़ें : सपने में भगवान देखना (देवी देवता)
सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना और पूजा करना
- इसके अलावा अगर कोई सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना या चढ़ाते हुए अपने आपको या किसी और को देखता है तो यह संकेत है की आपकी कोई शिव जी से मांगी हुई मन्नत पूरी होने वाली है, या आपने कभी मन में शिवलिंग की कोई पूजा सोच रखी हो तो ऐसे में आपको जल्द ही शिवलिंग की पूजा शुरू करना चाहिए। आपके जीवन में जो भी परेशानियां, दुःख या किसी भी तरफ की कोई तकलीफ है तो वह इससे ख़त्म हो जाएगी।
- दूसरा अर्थ होता है की आपने अपने पिछले जन्म में कोई गलत काम किया था, कोई ऐसा काम जिससे आपका यह जीवन प्रभावित हुआ है तो यह सपना आपको संकेत करता है की जल्द ही आप शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू कर दें।
- यह भी जरूर पड़ें : सपने में शरीर के अंग दिखना और उनके फल
अगर सपने में आप ऐसा देखते है की आप शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है और वह जल वापस काले रंग में निकल रहा है तो यह सपना बताता है की आप त्रिदोष में फंसे हो, आप बहुत तनाव में हो।
ऐसे स्वप्न को देखने के बाद आप देखे की आपकी जीवनचर्या में आप क्या कर रहे है, कहीं कोई गलत कार्य या किसी व्यक्ति के साथ बुरा तो नहीं कर रहे इसके अलावा रोजाना शिवलिंग की आरती, पूजा और जल चढ़ाना शुरू करे ताकि यह बुरे असर ख़त्म हो जाए।
इस तरह आपने जाना सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ, sapne me shivling dekhna matlab in Hindi में अब आप एक काम जरूर करे। रोजाना एक नियम बनाये और रोजाना शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करे और जल चढ़ाये, कहीं न कहीं आपके जीवन पर शिव भगवान की कृपा है, और इसको बनाये रखने के लिए आप उनकी पूजा करते रहे।
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 5 Stars
Visitor Rating: 4 Stars
Visitor Rating: 2 Stars
Visitor Rating: 4 Stars
Visitor Rating: 5 Stars
Bholenath me us din or jyada royi hu.. mujhe smjh nhi aa rha kyu …ye hua kya hoga pta nhi pr jo chal rha h vo mujhe bilkul smjh nhi aa rha…i really really really really really really really really need you..me andr se bhut upset hu or mere paas esa koi shaksh nhi apke alawa jispr me bharosa krk khul kr koi bt keh saku… mujhe apki bhut jyada jrut h..😔😔😔
Priya ji,apne Ander se nakrakta Nikal dijeye aur yeh mat soche k apka koi nahi hai.
खुद पर यकीन करना चाहिए तुम्हें अपने लिए एक काम करना है, रोज सुबह 10 से ,15 मिनट महादेव का ध्यान करना है और 11 से 51 दिन लगातार शिवलिंग पर जल chAdana है पर समय एक हों फिर आपकी जो भी इच्छा है वो पूरी होगी.यह महादेव के वचन है.
ईश्वर पर विश्वास करना सब की बाध्यता है और कोई विकल्प है ही नहीं लेकिन ईश्वर हम पर विश्वास करें यह बड़ी बात है जब आप दूसरों की सेवा करते हैं तो ईश्वर आप पर विश्वास करने लगता है , और जिन नेत्रों से ईश्वर के लिए आंसू निकलते हैं उन पर माया मोहित रहती है
Mujhe swapn me mandir ke pujari ne kha ki shivling ka sthan badlo use baju kro
Plz mujhe iska arth samjaiye
Visitor Rating: 4 Stars
Visitor Rating: 3 Stars
Visitor Rating: 1 Stars
Visitor Rating: 2 Stars
Dhanyw ho guru ji aap jo bhi sapna btate hai wah sach niklta hai aur bi sites hai lekin wah sabhi jo btate hai wah ghuma firakar ya idhar udhar ka btate hai lekin aap jo btate hai wah sach hota hai… aapko bhagwan khush rakhe aapki sabhi manokamna puri ho aese hi aap sapno ke baare me hume btate hai ham ise roz facebook whatsapp par sharing buttons par click karke sabhi logon ko bhejte hai dusro ki madad karna mujhebehad pasand hai
Ji bilkul
Maine sapne me subha 4 bje k bad dekha mai sapne me mitti se bohot sare sibling bana rahi hu plz bataiye iska kya arth h???
Shubh swapna hai, yah apko shubh phal hi dega.
Hello sir
Mene sapne me deakh ki mere haath me geela chawal hai mene use Shivling par jaise chandan laap lagata hai vase hi lap diya phir gande pani se Shivling ko dho diya phir jab dousri aur gaya toh mene Shivling par OHM likha deakha
Is sapne ka kya arth hai
Yeh sapne mujhe subha 6 baje saavan ke pahala somvar ko aaya hai
Iska effect kab tak rahega ?
Please reply me .
Guru ji Pranaam, aaj subh 6:- 6:30 ke beech maine sapne main dekha ki shayed hum logo ko kahin jana hai toh mere pati ne shiv ling ko jameen se ukhhad (nikaal ) liya hai ,iska kya arth hai guru ji plz bataiye, aaj mera fast b hai saven ka somvaar mann thoda ghabra raha hai🙏🙏
do arth isse pta chalte hai, aapki dharmik ruchi badh skti hai dusri yah swapna aapko kasht milne ka suchak hai… agar prachin viddhya se dekha jaaye to isht bhagwan ki murti khandit dekhna ya todna bahut hi ashubh hota hai.
Gurji sapne mein Baar Baar shivling kyun dekhti hu or main kiraye ke makan mein rehti hu mujhe aisa lagta h ki shivling ki puja karu par kya Ghar mein rekhna Sahi hoga plz bataye
Sir maine sapne me relative ko shivling sthapna karte hue dekha hai our uske bad unhi se mujhe kapde gift me mile iska kya matlab hai ye 5-6 ke beech sapna aaya hai
Jai bholanath guru g muja 1 ja 2 din bad shivling ka darshan hota hai par mai to roj unki pooja karti hui fir be deakhi data hai muja aisa lagta hai ke shiv g mujsa kuch bolna chachta ho muja iska matlav bta pls guru g
Jai bholanath guru g muja 1 ja 2 din bad shivling ka darshan hota hai par mai to roj unki pooja karti hui fir be deakhi data hai muja aisa lagta hai ke shiv g mujsa kuch bolna chachta ho muja iska matlav batna pls guru g