sapne me saap ko pakdna, sapne me saap pakadna

सपने में सांप पकड़ने पर बदलता है भाग्य : Sapne Me Saap Pakadna

कई व्यक्ति देखते है की वह साप को पकड़ रहे है या किसी दूसरे व्यक्ति को साप पकड़ते हुए देखते है। साप बड़े खतरनाक होते है और ऐसा सपना देखना बेशक थोड़ा डर वाला होता है।

क्योंकि हम साप के नजदीक जाना भी पसंद नहीं करते और फिर सपने में साप को पकड़ना देखते है तो इसके लिए हमारे मन में जिज्ञासा जागना स्वाभाविक होती है की आखिर इस तरह सांप को पकड़ते हुए देखना का क्या मतलब हो सकता है ?

साप के सपने अशुभ और शुभ दोनों तरह के परिणाम देते है। साप हमे सपने में आकर हमारे जीवन में होने वाले बदलाव के प्रति सचेत करता है, हमे जगाता है।

इसलिए हमे सपने में आने वाले साप के सपनो को बुरा और डरावना नहीं समझना चाहिए, बल्कि यह संकेत होते है जो की आपका अंतर्मन होता है जो भविष्य की झलके इस तरह देता है।

sapne me saap ko pakdna, sapne me saap pakadna

सपने में सांप को पकड़ना का मतलब क्या होता है

जहां साप के सपने व्यक्ति की जिंदगी में संकट लाते है वही साप के कुछ ऐसे सपने भी होते है जो व्यक्ति का जीवन बदल देते है।

तो आइये जानते है की आखिर ख्वाब में साप को पकड़ने का मतलब क्या है, यह शुभ होता है या अशुभ। इसको देखने के बाद आपके जीवन में क्या होने वाला है ?

इसके अलावा आपको साप से जुड़े यह लेख भी पढ़ना चाहिए, सपने में साप देखना 25 सही मतलब, और अगर सपने में आप साप को मारते है तो इसका क्या अर्थ होता है यह भी जाने सपने में सांप को मारना, क्या आप जानते है अगर कोई साप के काटने का सपना देखे तो यह कितना अशुभ होता है अभी जाने सपने में सांप का काटना का मतलब।

साप को पकड़ना देखना, यह सबसे शुभ होता है, इसके बहुत ही अच्छे फल होते है। अगर आपको ऐसा सपना आया है तो जल्द ही आपके दिन बदलने वाले है। यह साप से जुड़े सपनो में सबसे अच्छा और शुभ होता है।

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और प्राचीन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सांप को पकड़ना से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.

साप को पकड़ना यानी की परिस्थिति को अपने अपने अनुकूल बनाना, ऐसा सपना बहुत ही शुभ होता है. साप को पकड़ने पर व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है, उसके शत्रु उसके काबू में हो जाते है, उसके शत्रु उससे दबकर रहने लगते है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में बुरे वक्त से गुजर रहा हो और वह खुद को सर्प को पकड़ते हुए देखता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है.

ऐसा देखने पर उस व्यक्ति का जल्द ही बुरा वक्त ख़त्म हो जायेगा और सब हालत ठीक हो जायेंगे. यह स्वप्न हर तरह से शुभ होता है.

अगर कोई व्यक्ति असफ़लतों या किसी तरह की परेशानियों से जूझ रहा हो और उसे यह सपना आता है तो उसके बुरे दिन अच्छे दिन में बदलने वाले है ऐसा उसे समझना चाहिए। साप को पकड़ना सफलता और ढेर सारे धन की प्राप्ति का सूचक होता है।

इसका अर्थ होता है की अब जीवन की डोर आपके हाथ में आ गई है, अब आप जैसा चाहेंगे वैसा होगा, आपका जीवन आपके नियंत्रण यानी कण्ट्रोल में आने वाला है।

इस तरह यह बहुत ही शुभ होता है, आपको हर चीज में सफलता मिलती है। अगर आप व्यापारी है, स्टूडेंट है या कोई काम कर रहे थे जिसमे आपको बहुत असफलता और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तो अब वह सब ठीक हो जायेंगे और आपको सफलता मिलने लगेगी, सभी परेशानियां ख़त्म होने लगेगी यह सपना हर तरह से शुभ फल देता है।

खुद सांप पकड़ना एक शुभ स्वप्न होता है लेकिन किसी दूसरे को सांप पकड़ते देखना उतना शुभ नहीं होता, वह भी शुभ होता है लेकिन उतना नहीं होता जितना आप खुद को पकड़ते हुए देखते है. दूसरे को पकड़ते हुए देखने पर आपको किसी से मदद मिल सकती है यानी किसी की मदद से आपकी यह सभी परेशानी हल हो सकती है. या यूँ कहे की आपकी परेशानी कोई दूसरा ही हल कर देगा.

अगर कोई देखे की वह सांप को पकड़ रहा है और उससे साप पकड़ में नहीं आ रहा, बार बार साप छूटकर भग जाता है यानी व्यक्ति से साप पकड़ में नहीं आता तो यह अच्छा स्वप्न नहीं होता है, यह संकेत करता है की आपके हाथ से अच्छा अवसर चूक सकता है, आपका बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. आपके हाथ लगी चीज आपसे छूट सकती है. इसलिए ऐसा स्वप्न देखने पर व्यक्ति को ध्यान से रहना चाहिए और कोई भूल नहीं करना चाहिए. इस तरह से साप का हाथ से छूटना अच्छा नहीं होता है.



इस तरह यह स्वप्न बहुत शुभ होता है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी sapne mein saanp ko pakdna kya hota hai matlab को पढ़कर अच्छा लगा होगा। हमने साप से जुड़े सपनो के बारे में और भी कई Post दिए है आप उन्हें भी वेबसाइट के अंदर जाकर जरूर देखे साथ ही इस पोस्ट पर कमेंट में दो शब्द जरूर कहे साथ ही फसेबूक और व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करे। यह अच्छा स्वप्न होता है बाकी आपको अगर कोई डाउट है तो आप कमेंट में पूछ सकते है.



The Guru who teaches Dreams

8 Comments

  1. dreams ke upar bahut hi acchi jankari di hai aapne. sapne me saanp dekhna duniya ke sabse jyada dekhe jaane vaale sapnon me se ek maana jaata hai ise sheyar karne ke liye dhanyavad.

  2. साप को पकड़ रखा था pr saap ne हाथ pr काट लिया ।। ये अच्छा सपना है या बुरा ।। plese bitaaye

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!