सपने में दो मुहा सांप देखना शुभ या अशुभ मतलब जाने

सपने में दोमुहा सांप देखना यानी ऐसा साप जिसके दो मुंह हो, ऐसा साप देखना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अच्छा नहीं होता है लेकिन मनोविज्ञान के मुताबिक यह कई दूसरे अर्थ भी रखता है. हम यहाँ पर आपको इसका सही मतलब बताने वाले है, दो मुंह एक अशुभ संकेत होता है.

देखिये दो मुंह को हम दोहरी मानसिकता, दोहरे रास्ते या छल कपट के रूप में देखते है और सांप को हम वैसे ही नकारात्मक नजरिये से देखते है, आमतौर पर हम साप को दुश्मन का रूप समझते है या कुछ अनहोनी से लेकर उसे जोड़ लेते है लेकिन यह सभी स्वप्न पर लागू नहीं होता है.

Sapne Me Do Muha Saap Dekhna

आगे बढ़ने से पहले हम यह बात कहना चाहेंगे की सपने और कुछ नहीं हमारे मन के विचार ही होते है, लेकिन नींद में हमारा चेतन मन सो जाता है और अवचेतन जाग जाता है जिससे की अवचेतन मन में दबी हुई कई सोच विचार भी सामने आकर प्रकट होती है.

ऐसे में अगर आपने हाल ही में दो मुंह वाला साप देखा हो या उसका फोटो या वीडियो देखा हो उसके बारे में कुछ पढ़ा हो तो यह सपना सिर्फ आपके सोच विचार से पैदा हुआ है, ऐसे में इस सपने का कोई अर्थ नहीं होता. यह सिर्फ सोच विचार के कारण पैदा हुआ है.

ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है जो आपने देखा है वह बस सोच विचार का नतीजा है. लेकिन आपने ऐसा कोई सोच विचार नहीं किया था और आपको दो मुंह वाला साप स्वप्न में दिखाई दे गया तो फिर यह आपके लिए एक संकेत होता है, जिसका मतलब हम निचे आपको बताने वाले है.

तो सबसे पहले हम जानते है की स्वप्न शास्त्र दो मुंह वाले साप के बारे में क्या कहता है फिर मनोविज्ञान के संकेत के बारे में जानेंगे.

सपने में दोमुंहा सांप देखना मतलब क्या है

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जब कोई व्यक्ति अपने सपने में दो मुंह वाला सर्प देखता है तो यह अशुभ होता है, यह आपके लिए संकेत है की आपके दुश्मन वैसे नहीं है जैसा आप सोचते है वह आपको आपकी सोच से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते है, हो सकता है आपका दुश्मन आपके सामने अलग तरह से पेश आता हो अच्छे से बात करता हो लेकिन यह सपना कहता है यानी आपका अंतर्मन कहता है की दुश्मन दो मुंह रखता है वह आपके मुंह पर कुछ और आपके पीठ पीछे कुछ और है. यानी वह आपसे झूठ भी बोलता है और वह आपके साथ दोहरी मानसिकता से चलता है. इस सपने का फल उन लोगों के लिए लागू होता है जब आपका कोई दुश्मन हो या अगर आप अपने किसी नजदीकी दोस्त या रिश्तेदार में किसी पर आँख मूंद कर भरोसा करते है तो ऐसे में यह सपना आपको सतर्क करता है. (बाकी निचे पड़े)

निचे दिए वीडियो में शकुन ज्ञान और स्वप्न फल व हिन्दू मान्यताओं के अनुसार दो मुंह वाला सांप से जुड़े सपनो के बारे में फल दिए गए है आप इस भी पूरा जरूर देखें.

इसके अलावा दो मुंह वाला साप देखना यह भी दर्शाता है की हो सकता है आप अपने जीवन में कोई निर्णय ठीक से नहीं ले पा रहे हो, आप खुद बहुत कन्फ्यूज्ड हो, आप खुद उलझे हुए हो. यानी की आपको रास्ता पता है, आपको पता है की क्या करना है लेकिन आप फिर भी आप वैसा नहीं कर पा रहे है क्योंकि आपके अंदर दोनों रास्तो पर जाने की इच्छा है. यह सपना आपके उलझे हुए मन को दर्शाता है.

दो मुंह वाले साप को देखने पर यह भी हो सकता है की आने वाले समय में आपका जीवन दो रास्तो पर बंट जाए, यानी आने वाले समय में आपके पास दो राह हो, हो सकता है, आपके जीवन की राह बदल जाए.

इसी तरह अगर कोई अपने सपने में दो से ज्यादा मुंह वाले साप को देखता है तो यह संकेत है की आप अंदर से डरे हुए है, यह आपके अंदर कई तरह के डर को दर्शाता है. आप अपने जीवन में किसी बात के भय से भयभीत होंगे.

तो स्वप्न शास्त्र कहता है की आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करे, नहीं तो आप धोखा खा सकते है. आप सोच रहे होंगे की नहीं वो ऐसा नहीं है लेकिन आपके साथ ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है जहां आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए किसी पर भरोसा नहीं करे.

चलिए अब जानते है की मनोविज्ञान दो मुंह वाले साप के बारे में क्या कहता है.

मनोविज्ञान के मुताबिक अपने सपने में जब कोई दो मुंह का साप देखता है तो यह दर्शाता है की आप अपने जीवन के बारे में कई नजरिये रखते है, में ऐसा कर लू, ऐसा हो जाऊ यानी आप उलझे हुए है. हो सकता है आप ऐसा महसूस कर रहे हो की आप अपने जीवन में गलत दिशा में पहुंच गए है यानी आप उस दिशा में अच्छा महसूस नहीं कर रहे है और दूसरे रस्ते पर जाना चाहते थे.

इसके अलावा अगर कोई अपने सपने में यह देख की कोई दो मुंह वाला साप उसका पीछा कर रहा है तो यह सपना बताता है की आप अपने बीते हुए समय में किसी अनुभव से परेशान है, वह अनुभव आपके लिए दर्दनाक है उससे आपको बहुत परेशानी होती है. यानी यह सपना दर्दनाक अनुभव को दर्शाता है जिससे की आप परेशान चल रहे है.



दो मुँह वाला सांप

अगर कोई अपने सपने में दो मुंह वाले साप का सिर काट देता है तो यह बहुत ही सकारात्मक सपना है, आप अपने व्यवसाय में बने हु हुए शत्रु, आपके गुप्त शत्रु पर विजय हासिल करेंगे, यह आपको गिराना चाह रहे है लेकिन आप इनकी चाल में नहीं फसेंगे और आपकी जित होगी.

दो मुंह वाले फुँकारते हुए साप को देखना भी अच्छा नहीं होता है, ऐसे फुंकारते हुए देखने पर यह किसी समस्या के आने का संकेत करता है आपके जीवन में ऐसी परिस्थिति आ सकती है जहां आप विचलित हो जायेंगे. आने वाला समय में ऐसा कुछ हो सकता है जिसके बारे में आप अभी कुछ नहीं जानते है.

तो इस तरह से दो मुंह वाला साप देखना ज्यादा शुभ नहीं होता है, यह सिर्फ आपके जीवन में आने वाले अशुभ को दर्शाता है और आपको सतर्क करता है. आपको इंटरनेट पर कई मनगढंत बाते मिल जाएंगी लेकिन जो हमने यहां बताया है उसपर आप ख़ास ध्यान दें. दो मुंह वाला सर्प शुभ संकेत नहीं होता है.

उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी सपने में दो मुहा साप देखने का मतलब, sapne mein do muha saap dekhna के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा. अगर आपको ऐसा सपना आया था तो आपको जो बाते बताई है उनपर ध्यान देना है. किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करे और अपने जीवन में अगर आप उलझन में है दोहरी सोच के कारण तो कुछ समय की आराम लें और फिर आप इस बारे में सोचे.

इसके अलावा दो मुंह वाले सांप के बारे में हिन्दू मान्यताये और शकुन ज्ञान क्या संकेत करते है इसके लिए आप यह वीडियो जरूर देखें Sapne me do muh wala saap

दो मुहा वाला सर्प को देखना वैसा तो शुभ नहीं होता है क्योंकि यह आपके जीवन में आने वाले संकट को दर्शाता है वैसे यह कोई बड़ा संकट नहीं है लेकिन आपको इससे नुकसान हो सकता है आपकी उम्मीद टूट सकती है आप किसी पर उम्मीद लगाए हो वह उम्मीद टूट सकती है. तो इस तरह से अब आपको समझ आ गया होगा.



The Guru who teaches Dreams

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!