sapne me kala saap dekhna, sapne me kale saap ka katna, black snake in dream in hindi

सपने में काला सांप देखना कैसा होता है ? शुभ, अशुभ मतलब जाने

जानिये सपने में काला साप देखना कैसा होता है ? उसका मतलब, साप से जुड़े सपने शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देते है, यह निर्भर करता है की आप सपने में साप को किस स्थिति में देखते है, वह क्या कर रहा था आदि यह बहुत महत्त्व रखता है।

सपने में काले रंग के सांप को नकारात्मक, उदासी से भी जोड़कर देखा जाता है वही अध्यात्म में इसे कुण्डलिनी शक्ति के जागने का लक्षण भी माना जाता है

अध्यात्म में साप कुण्डलिनी शक्ति का प्रतिक होता है, और सपने में इसको देखने पर फल होता है की आपकी ऊर्जा मूलाधार चक्र से जाग गई है जो की बहुत शुभ होता है। यह बहुत दुर्लभ होता है।

sapne me kala saap dekhna, sapne me kale saap ka katna, black snake in dream in hindi

इसके अलावा काले साप का दिखाई देना और भी के कई अर्थ रखता है, यह इन चीजों की और संकेत करते है कामवासना, मान सम्मान, छुपे हुए संकट, बीमारी और कुंडली शक्ति

काले साप बहुत डरावने होते है और सपनो में ज्यादातर ऐसा होता है की हम जो देखते है उसका ठीक उल्टा हमारे साथ होता है black snake dekhna dream means in Hindi।

इसीलिए इसके शुभ अर्थों में मान सम्मना, प्रगति के बारे में बताया गया है। चलिए आगे जानते है काला साप यानी सपने में काला नाग देखने के मतलब के बारे में।

सपने में काला सांप देखना का मतलब

Sapne Me Kala Saap Dekhna Or Matlab in Hindi

काला सांप यानी अंधेरा बुरा वक्त, खतरा. इस तरह जब कोई अपने सपने में काले सांप को देखता है तो यह अच्छा नहीं होता है, इसके अलावा अगर कोई सांप को लेकर बहुत ही ज्यादा डरता है या वो काले सांप को लेकर सोचते रहता है या हाल ही में उसने कही पर साप देखा हो तो ऐसे में उसको सांप से जुड़े हुए कई सपने दिखाई देने लगते है, यह सपने सिर्फ डर के वजह से आये हुए होते है, इन सपनो का कोई खास अर्थ नहीं होता है. इसलिए अगर आपको ऐसी स्थिति में सपना आया हो तो यह सपना कोई अर्थ नहीं रखता है यह सिर्फ आपके मन का खेल है इसका कोई संकेत नहीं होता है.

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और प्राचीन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार काले सांप से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.

लेकिन हमने जैसा बताया है वैसा बिलकुल नहीं है तो फिर हम जो काले रंग के साप को देखने के बारे में बताने जा रहे है वह आप पर जरूर ही असर करेगा तो आइये आगे बढ़ते है.

काले सांप को लेकर सभी ग्रंथों में थोड़ा अलग अलग बताया है, वह इसलिए क्योंकि आप सपने में काले सांप को की स्थिति में और किस भाव से देखते है इससे भी बहुत फर्क पड़ता है.

ज्योतिष शास्त्र की माने तो काला सांप देखना किसी तरह की आपत्ति, जीवन में संकट या किसी भी तरह की समस्या का आना या कोई दुर्घटना होने का संकेत करता है. इस तरह से ज्योतिष शास्त्र काले सांप को अशुभ मानता है.

काला रंग बुराई का प्रतिक होता है, इस तरह से साप और काले रंग में दिखाई दे जाए तो यह पूरी तरह से अशुभ हो जाता है, यह आपको संकेत देता है की आपको किसी भी तरह की समस्या या संकट का सामना आने वाले समय में करना पढ़ सकता है. आपको कोई रोग हो सकता है या आप किसी तरह की मुसीबत में फंस सकते है. सीधे तौर पर कहे तो सपने में काले सांप को देखना यानि आने वाले समय में खतरा या कुछ बुरा होने को दर्शाता है.

नोस्ट्राडेमस जो की बहुत बड़े भविष्य वक्ता थे उनका भी यही कहना था जब कोई अपने सपने में काला साप देखे तो समझे की आने वाले समय में आपको किसी असफलता या किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है यानी आप किसी भी तरह के संकट में उलझ सकते है.

इसके अलावा अगर आप काला सांप का छोटा बच्चा बच्चा अपने सपने में देखते है तो यह संकेत करता है की आपका कोई नजदीकी आपको धोखा दे सकते है, आप जिस पर भरोसा करते है वह आपको धोखा दे सकता है.

  • अगर कोई व्यक्ति पूनम की रात्रि में  काला सांप देखता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है, इस दिन देखा गया यह स्वप्न शुभ फल करता है और व्यक्ति को कोई बड़ी उपलब्धि दिलवाता है. लेकिन बाकी के दिनों में यह स्वप्न आये तो अशुभ ही फल करता है.

काले सांप का डराना

अगर आप सपने में देखते है की काला साप आपको डरा रहा है तो यह बताता है की आप किसी परेशानी को दूर करने व उससे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे है। आप अपने वास्तविक जीवन में बेचैन से है, किसी चिंता या भय से ग्रस्त है। यह सपना उन्हें आता है जिनके जीवन में दुःख, परेशानियां चल रही होती है।

काले सांप को रेत या घास पर देखना



जो व्यक्ति सपने में काले साप को किसी रेत या हरी घास में देखे तो यह अशुभ होता है, यह आपके जीवन में आने वाली किसी परेशानी की और संकेत करता है। यानी कुछ ऐसी परेशानी जो की छुपी हुई है या जिसकी खबर यानी भनक आपको नहीं है।

यह आपके जीवन में चल रही परेशानियों और संकट की ओर भी इशारा करता है, यानी वह समस्याए जिन पर आप ध्यान नहीं दे रहे लेकिन भविष्य में वह बड़ा रूप लेने वाली है। इस तरह काल सांप आपको उसकी समस्या, संकट के प्रति जागरूक होने का इशारा करता है।

हमने सांप के बारे में और भी जानकारी दी है, अलग अलग रंग के सांप देखने पर उनका प्रभाव भी भिन्न होता है। इसीलिए हमने सभी के बारे में बताया है आप उन सभी पोस्ट को भी पड़ें ताकि आपको इस बारे में पूरी जानकारी हो जाए।

काले रंग के सांप का काटना

अगर कोई सपने में देखे की उसे काले रंग के सांप ने काट लिया है तो यह अच्छा सपना नहीं होता है, इसके कुछ अर्थ होते पहला अर्थ है की आपको आने वाले समय में कोई रोग या बीमारी हो सकती है. दूसरा अर्थ है की अगर आप अपने जीवन में किसी पर बहुत भरोसा करते है तो आपको उससे नुकसान उठाना पड़ सकता है, यह भी दर्शाता है की आपके पीठ पीछे लोग आपके बारे में साजिश करते है आपका बुरा सोचते है और वह आपको नुकसान पहुंचा सकते है.

जिस सांप ने आपको काटा है अगर वह काले रंग का नहीं है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होगा, यह अचानक से धन प्राप्ति होने का संकेत होता है, लेकिन गहरे काले रंग का सांप काटे तो यह अच्छा नहीं होता है.

काले सांप को मारना

अगर कोई अपने सपने में काले सांप को मारना देखता है तो यह शुभ संकेत होता है, यह एक अच्छा सपना होता है यह दर्शाता है की आप जिन बातो को लेकर परेशान है या आप अभी जो समस्या में जी रहे है आप उन सभी को ख़त्म कर देंगे, इसके अलावा अगर आप अपने दुश्मनो से परेशान है तो यह सपना दुश्मनो पर जित को भी दर्शाता है.

अगर आप सपने में देखते है की काला सांप आप पर हमला कर रहा था और फिर आप आखिर में उसे मार देते है तो यह सपना संकेत करता है की थोड़े संघर्ष के बाद आपको सफलता मिलेगी, आप जिस भी परेशानी से जूझ रहे है उससे आपको छुटकारा मिलेगा लेकिन संघर्ष भी आपको करना होगा. इस तरह से सपने में काले सांप को मारना बहुत शुभ होता है.

काला सांप का पीछे पड़ना

अगर कोई अपने सपने में यह देखे की काला सांप पीछा कर रहा है तो यह सपना संकेत करता है की आप असल जीवन में किसी बात से डरते है, किसी परिस्थिति से डरते है आप अपने जीवन की समस्याओ से डर रहे है. यह सपना आपके अंदर के डर को दर्शाता है और संकेत करता है की आपके जीवन में चल रही परेशानी या किसी समस्या को लेकर आप बहुत डरे हुए है और आप उसको पूरा नहीं कर पा रहे है.

काले सांप को मरा हुआ देखना

जब कोई व्यक्ति अपने सपने में काले सांप को मरा हुआ देखता है तो यह दर्शाता है की आप जितना सोचते है उससे ज्यादा आने वाला समय कठिन हो सकता है. आपको लगता होगा की समस्या चली गई या आने वाला वक्त ठीक होगा, लेकिन यह सपना संकेत देता है की आप इस भरोसे में नहीं रहे आने वाला वक्त आप जितना सोच रहे है उससे ज्यादा कठिन हो सकता है. इसलिए आप पुरे तरह से सतर्क रहे.

काले सांप को पकड़ना

सपने में आप चाहे जिस रंग के सांप को पकडे यह बहुत शुभ होता है, किसी भी रंग के सांप को पकड़ने पर व्यक्ति को सफलता मिलती है. सांप को पकड़ने का सपना देखने पर व्यक्ति का जीवन जैसा वह चाहता है वैसा हो जाता है. उसके जीवन की डौर उसके हाथ में आ जाती है. आपके शत्रु आपसे डरेंगे, आपको सफलता मिलेगी आप जो कुछ भी कर रहे हो उसमे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.

काले साप को सपने में देखना जीवन में होने वाले बदलाव या किसी छुपी हुई समस्या या खतरे के सामने आने का सूचक भी होता है।

इस तरह काला साप शुभ और अशुभ फल देता है, उम्मीद करते है आपको यह काले सांप को मारना और काटना देखने का मतलब, sapne me kala saap dekhna kaisa hota hai matlab जानकारी पढ़कर अच्छा लगा होगा। इसके अलावा हमने साप से जुड़े स्वप्न फल के बारे में और भी कई वीडियो दिए है आप उन्हें भी देखे ताकि आपको सारी जानकारी हो जाए।

शकुन ज्ञान और प्राचीन मान्यताओं में सांप के बारे में कई शकुन और धारणाये है जो की इस वीडियो Sapne me kala saap dekhna में बताई गई है आप इस वीडियो को पूरा जरूर देखें तो आपको काले सांप से जुड़े सपनो के बारे में अच्छे से जानने को मिल जायेगा. सांप के स्वप्न कई तरह के संकेत करते है और इन्हे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

यह दोष और बुरे वक्त अच्छे वक्त का संकेत करते है, इसलिये जैसे ही स्वप्न आये उसका अर्थ जान लेना चाहिए ताकि अगर अशुभ स्वप्न हो तो उस अशुभ स्वप्न से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. इसके लिए आप इस वीडियो को देखे और इस चैनल को सब्सक्राइब कर ले, इसमें कई वीडियो दिए है सांप के बारे में तो आप उन सभी को जरूर देखें.



The Guru who teaches Dreams

18 Comments

  1. Sir mene ajj Kala snake dekha or jyada bda bhi nhi tha but wo ujhal Jud kr RHA h isliye hm bahut dare huye h fir thodi der bad uske bachhe dekhe jo kafi h or kafi chote bhi h pr hme unse bhi bahut dar lag rha h ab btaiye sir meri life me age kya hone wala h please sir ye meri request h apse

  2. सर् में सपनों मे काला नागिन पानी पर तैरते हुए देखी फिर वो पलट गई भूरा colour पेट दिखा उसका किया मतलब हो सकता है please bataye

  3. Mera iss se kuch alg sapna hai mujhe kaala naag dikha lekin vo naag mere charan sparsh krke mujhe naag swrup mai hi pranaam kr rha tha toh iska kya matlab hua?

    1. Iska ye matlab hai ki aapke life me kuch ayesa hone wala hai jo aapko iska sanket deta Hai ye khusi ke liye ya dukh ke liye

  4. Spne ME mene dekha ki meri kamiz ki jeb se sanp k bhut bache Nikl rhe the

    Guru Jii es sapne ka kya matlab h

  5. आज भोर में मैंने देखा कि एक तक्षक नाग अपना फन उठाए मुझको दिखाई पड़ा। मैंने उसको प्रणाम किया और वह मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं और वह भी अपने दोनों हाथों से मुझे प्रणाम कर रहे हैं। इसके बाद वह अदृश्य हो जाते हैं।
    गुरु जी कृपया इस सपने का मतलब बताने की कृपा करें।

  6. Sir ,mene sapne me bhahut sara saap ka bachha dekha jo ki hara tha or dusre jagha kala saap dekha ki wo chhat ki dewal se ne hhe a raha hai mene uska muh nahi dekha aur phir mujhe dadi ghar ka ghar ghusne ka rasta dekha jisse hu ghar ke under ja rabe thhe

  7. Mujhe aaj sapne me 2 saap dikhayi diye ki dono saap mere saath so rahe hai aur maine unse haath bhi ki mere saath wo bahut achhe se rahe but kahene lage ki ab hum aapke bete k saath rahenge maine unse mna kiya aarav ko darta hai to dono ka answer aaya ki nhi darega aage se hum uske uske saath rahenge. Aur phir sapne me hi kahi chale gaye..

  8. Sir , mam mere sapne me kala samp paresan karte huye dikha mere body me bar chadha rha tha bhut paresan kar rha tha to iska matlab kya hota hai mene subah 4 bje ye sapna dekha hai

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!