सपने में सांप की केचुली देखना शुभ या अशुभ सही मतलब जाने

यह हम सब जानते है की साप एक समय पर अपनी चमड़ी को निकाल देता है. इस तरह साप का अपनी चमड़ी को निकालना एक बदलाव को दर्शाता है, साप के लिए यह एक नई चमड़ी आने को दर्शाता है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपने सपने में सांप की केचुली देखना देखे तो इसका उसके जीवन पर क्या असर हो सकता है आइये जानते है.

साप से हम बड़े भयभीत रहते है और साप को लेकर हमारे अंदर बड़ा भय रहता है, सांप को केचुली उतारते देखना या इस तरह से कैसे भी केचुली दिखाई देने पर भी व्यक्ति के मन में कई तरह के विचार आते है. क्योंकि लोगों का यह मानना रहा है की साप का दिखाई देना बहुत ही बुरा और अशुभ होता है.

Sapne me Saap ki Kechuli Dekhna

लेकिन हमने आपको कई बार बताया है की ऐसा नहीं होता है साप के कुछ ही सपने अशुभ फल करते है बाकी शुभ ही होते है. इसके अलावा केचुली को देखने का मतलब भी कोई अशुभ नहीं होता है. एक शब्द में कहे तो यह न शुभ कहा जा सकता है और न अशुभ सपने में सांप को केचुली उतारते देखना या किसी भी तरह से देखना एक बात को दर्शाता वह है बदलाव और यह बदलाव अच्छा बुरा कुछ भी हो सकता है आइये आगे निचे जानते है.

देखिये अक्सर हम सपने में वो चीज देख लेते है जिसको लेकर हम ज्यादा चिंता में होते है या हम जिसके बारे में ज्यादा सोच विचार करते है. जैसे की मान लो आपने दिन में कुछ देखा था और उस बारे में आपके मन में विचार आया और फिर आप भूल गए उसे तो यही बात आपको सपने में दिखाई दे जाती है.

इस तरह के सपने कोई अर्थ नहीं रखते है, यह व्यर्थ के होते है. इस बारे में कहना चाहूंगा की नींद में देखे गए सभी सपने सच नहीं होते है कई मन के कारण पैदा होते है. तो एक बात आप अच्छे से ध्यान में रखे की सभी सपने आपको संकेत नहीं देते है कुछ मन के कारण, मन के विकार के कारण पैदा होते है. तो चलिए अब आगे सपने में साप की चमड़ी देखना या केचुली निकालते हुए सर्प को देखने के अर्थ के बारे में जानते है.

निचे दिए वीडियो में शकुन ज्ञान और स्वप्न फल व हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सांप की केंचुली से जुड़े सपनो के बारे में फल दिए गए है आप इस भी पूरा जरूर देखें.

यह हम बता ही चुके है की केचुली बदलाव का प्रतिक होती है, इस बारे में शकुन शास्त्र और स्वप्न शास्त्र दोनों की अपनी अलग अलग राय है जो की इस तरह है.

सपने में सांप को केंचुली उतारते देखने का मतलब

शकुन शास्त्र के मुताबिक जब कोई व्यक्ति सांप की केचुली देखे या केचुली निकालते हुए देखे तो यह इस बात का शकुन है की आने वाले समय में आपके जीवन में अचानक से बदलाव होगा, यानी आने वाले समय में आपके जीवन में काफी कुछ बदलने वाला है यह सपना संकेत करता है की आपको इस बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह बदलाव आपके लिए एक तनाव का कारण भी बन सकता है. यह ऐसा बदलाव होगा जिससे आपके जीवन पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.

अगर स्वप्न में कोई सांप केचुली निकालते हुए देखे तो यह संकेत करता है की आपको अपनी पुरानी सोच को बदलना होगा, आपको अपने पुराने तरीको को बदलना होगा. अगर आप किसी सोच या किसी बात से डरे हुए है आप अपनी किसी ज़िद पर अड़े हुए है तो आपका अंतर्मन आपको संकेत दे रहा है की आपको बदलाव लाना चाहिए और आने वाले समय में आपके साथ बदलाव होगा.

इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर मानसिक तनाव, डिप्रेशन, क़र्ज़ या किसी बुरी समस्या से गुजर रहा हो और वह साप की केचुली देखता है तो यह एक अच्छा संकेत होता है. यह सपना ऐसे व्यक्ति के लिए संकेत है की वक्त बदलेगा, यह जो वक्त है यह बदलेगा. इस तरह से साप की केचुली से आपका अंतर्मन आपको सुझाव देता है की आप जिससे परेशान है वह समस्या अब ज्यादा दिनों नहीं रहेगी.

  • अगर कोई बीमार व्यक्ति जो लम्बे समय से बीमार चल रहा हो और वह अपने स्वप्न में किसी साप को केचुली निकालते हुए देखे तो यह उसके लिए भी शुभ संकेत होता है. ऐसा स्वप्न देखने के बाद व्यक्ति का स्वस्थ्य में सुधार आएगा और उसकी सेहत अच्छी हो जाएगी. उसको जो रोग लम्बे समय से है वह आने वाले समय में ख़त्म हो जायेगा. इस तरह से सर्प की केचुली दिखना बदलाव को दर्शाता है यह बदलाव अचानक से हो सकता है.

उम्मीद करते है की आपको सपने में साप की केचुली देखने का मतलब, sapne me kechuli dekhna utarte के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा. यह स्वप्न सिर्फ आपके लिए एक संकेत है जिसके जरिये आप ध्यान देकर अपने में सुधार ला सकते है.

सांप की केंचुली के बारे में हिन्दू मान्यताये और शकुन ज्ञान क्या कहते है, क्या संकेत करते है यह जानने के लिए आप यह वीडियो जरूर देखें Sapne me saap ki kechuli dekhna

अगर आपको भी ऐसा सपना आया है या आपके अंदर इस सपने को लेकर मन में किसी तरह का डाउट हो तो आप निचे कमेंट में अपना डाउट लिख सकते है. उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पढ़कर अच्छा लगा होगा, केचुली के बारे में अब आप अच्छे से समझ गए होंगे. हमने सर्प की केचुली के अलावा और भी सापो के बारे में बताया है आप वह सभी पोस्ट भी जरूर पड़ें.



The Guru who teaches Dreams

2 Comments

  1. Sapne me pahle kechuli fir bahut sanp dekhna
    Uske baad mor dekhna
    Mor ko apne pichhe aate dekhna
    Iska kya Matlab ho sakta hai

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!