sapne me khud ki ya kisi ki delivery dekhna

खुद की या किसी की सपने में डिलीवरी होना देखना क्या होता है

आइये जानते है की सपने में डिलीवरी होना या किसी की होते देखना हमारे जीवन पर क्या असर करती है, क्या इस तरह का स्वप्न शुभ फल देगा या अशुभ फल देगा. हम यहां पर आपको “Delivery” से जुड़े सपने के बारे में अच्छे से और अनुभूत बाते, जो हमने खुद अनुभव की है वह आपको बताने वाले है. डिलीवरी के सपने का मतलब यह सपना देखने वाले के ऊपर ज्यादा depend करता है, इसलिए इसके अर्थ एक कुवारी लड़की व शादीशुदा लड़की दोनों के लिए अलग अलग होते है.

सपनो की दुनिया के बारे में आप भी जानते होंगे की यह कितनी उलझी हुई होती है. अक्सर जो हम दिन में सोचते है विचार करते है या किसी को एक झलक देख लेते है तो वही हमे सपने में दिखाई पड़ जाता है. जैसे की आप किसी रास्ते से गुजर रहे थे और आपकी नजर किसी पर एक पल के लिए पड़ी आपने उसे देखा, जानने की इच्छा भी हुई लेकिन आपने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. तो ऐसे दृश्य ही अक्सर सपने में दिखाई पड़ जाते है.

मनोविश्लेषकों के हिसाब से हमारे ज्यादातर सपने इसी तरह दिन के काम व सोच विचार से बनकर आते है. हम यह आपको इसलिए बता रहे है, क्योंकि हो सकता है की आपने भी यह सपना आने से पहले के दिनों में डिलीवरी से जुड़ा कोई सीन देख लिया हो या आपने कुछ पड़ा हो इसके बारे में, या आपके मन में इससे जुडी कोई बात आई हो.

sapne me khud ki ya kisi ki delivery dekhna

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो फिर ऐसे सपनो को ज्यादा ख़ास नहीं समझा जाता, यह सपने हमारे आने वाले कल की कोई खबर नहीं देते है. यह सिर्फ सोच विचार के वजह से पैदा हुए सपने होते है, जो सिर्फ एक डर, चिंता, ख्वाहिश को बताते है.

इसके अलावा अगर आपने ऐसा कोई सोच विचार नहीं किया था फिर भी अचानक आपको सपने में खुद की या किसी की डिलीवरी दिखाई दी हो तो फिर यह आपके आने वाले कल के बारे में जरूर कुछ न कुछ संकेत लिए हुए है. हम आपको इसके बारे में पुरे अच्छे से बताने वाले है. यह स्वप्न ज्यादातर स्थितियों में बहुत शुभ होता है. आइये आगे जानते है.

Sapne Me Delivery Hona Dekhna Kya Hai

अपने सपने में किसी की डिलीवरी होते देखना शुभ होता है, डिलीवरी का सपना एक नए जीवनशैली, बदलाव, शुभ समाचार, किसी समस्या से छुटकारा, लम्बे समय से आ रही दिक्क्तों का ख़त्म होना और जीवन में शुभ होने को दर्शाता है. डिलीवरी होते देखने का मतलब होता है की आप अपने जीवन में आने वाले समय में अच्छा अनुभव करेंगे, आप के साथ अच्छा होगा. यह किसी कार्य, काम, परेशानी से छुटकारा मिलने का संकेत होता है.

इस तरह किसी दूसरे की डिलीवरी देखना आपके लिए शुभ होता है. वही कुछ शास्त्रों के अनुसार यह किसी परेशानी के आने का सूचक होता है. यानी की आने वाले समय में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वैसे ज्यादातर यह डिलीवरी का स्वप्न शुभ फल ही देता हुआ देखा गया है. लेकिन कई बार सपना देखने वाले की स्थिति और वो जिस क्षेत्र में रहता है उस पर भी depend करता है.

अगर कोई शादीशुदा स्त्री मां बनना चाहती है या उसने इस बारे में कुछ सोचा हो, अंदर से भाव आया हो और वही स्त्री को सपने में किसी की डिलीवरी दिखाई पड़ती हो तो यह बस उस स्त्री के अंदर मां बनने की इच्छा या डिलीवरी के समय होने वाली परेशानियों का डर भी हो सकता है.

हम जब किसी से भयभीत होते है या किसी बात की इच्छा करते है और हम उस इच्छा को जागते हुए पूरा नहीं कर पाते तो हमारे अंदर वह इच्छा गहराई में बढ़ती जाती है फिर वह सपनो में आने लगती है, वही सीन दिखाई देने लगते है. हमारा मन अक्सर ऐसे ही अपनी दबी हुई इच्छाओ की पूर्ति सपनो के जरिये करता है.

वही अगर ठीक ऐसे ही शादीशुदा स्त्री जिसने मां बनने के बारे में या ऐसा कुछ सोच विचार नहीं किया हो और वह सपने में किसी को डिलीवरी में देखे तो यह अच्छा स्वप्न होता है. ऐसा सपना जीवन में खुशियां लेकर आता है. लेकिन इसका आपका मां बनने से कोई वास्ता नहीं होता है.

कई स्त्रियां ऐसा सोच लेती है की उन्होंने खुद को या किसी को प्रेग्नेंट या डिलीवरी होते देख लिया तो वह खुद का सोच लेती की हम प्रेग्नेंट होंगे. ऐसा नहीं है, प्रेगनेंसी के सपने इस तरह नहीं आते.

आप ग्रामीण क्षेत्र में जायेंगे तो आपको सपनो के बारे में एक बात सुनने को मिलेगी, पुराने लोग यह कहते है की हम सपने में जो देखते है उसका ठीक उल्टा हमारे साथ होता है. यह कई हद तक सही है, लेकिन सपने कई तरह के होते है. कुछ सपने सीधे फल देते है, कुछ प्रतीकात्मक होते है तो कुछ ऐसे उलटे फल देते है. इसलिए सीधे तौर पर बिना सपने का और व्यक्ति का जिसने सपना देखा हो उसके बारे में जाने बिना कुछ सटीक नहीं कहा जा सकता है.

अगर कोई गर्भवती स्त्री सपने में अपने आपको कोई मेहनती, परिश्रम का काम करते हुए खुद को देखती है तो यह अच्छा सपना नहीं होता है. इस तरह जब कोई गर्भवती स्त्री कठोर यानी ज्यादा मेहनत करते हुए खुद को सपने में देखती है तो इसका मतलब है की उसको डिलीवरी में समस्या आएगी. यानी डिलीवरी के वक्त उस स्त्री को ज्यादा दर्द उठाना पड़ेगा, उसको डिलीवरी में ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस तरह कोई गर्भवती स्त्री ज्यादा मेहनती काम करते हुए खुद को देखती है तो अशुभ होता है.

सपने में खुद की डिलीवरी देखना

कई बार हम खुद को सपनो में ऐसी स्थिति में देखते है की हम कुछ चौक जाते है, नींद खुलने पर हम तुरंत यह चेक करते है की हम कहां है. सपने में हम कुछ भी हो सकते है और कुछ भी कर सकते है. इसी तरह कई महिलाओ के लिए सपने में खुद की डिलीवरी देखना भी चौकाने वाला सपना हो सकता है. खैर खुद की डिलीवरी होते देखना अच्छा स्वप्न होता है, यह सपना एक नई शुरुआत, शुभता, खुश खबर मिलने का संकेत होता है.

अगर आप मां बनना चाहती है और आपको ऐसा सपना आता है न की आप खुद को प्रेग्नेंट या डिलीवरी करते हुए देख रहे है तो यह सपना कुछ अर्थों में अशुभ संकेत करता है. इसका संकेत होता है की आप अभी प्रेग्नेंट नहीं हो पाएंगी. यह एक विरोधी स्वप्न होता है, खासकर तब जब आपने यह सपना सुबह के वक्त देखा हो. ऐसे में जान जाए की आपको मां बनने में देर लग सकती है, मां बनने में कोई अड़चन आ सकती है.



लेकिन अगर कोई महिला खुद प्रेग्नेंट हो और वह अपने स्वप्न में खुद की delivery देखती है तो यह सामान्य सपना माना जायेगा. क्योंकि प्रेगनेंसी में बहुत सपने आते है वह शरीर में हो रहे रसायन बदलाव के कारण होता है. इस पीरियड में स्त्री को कई तरह के बुरे अच्छे डरावने कई तरह के सपने आते है. ऐसे अगर कोई स्त्री गर्भवती हो और उन्हें यह सपना आया हो तो वह कुछ ज्यादा सोचे नहीं. प्रेगनेंसी में सपने आने बहुत आम बात होती है.

कुवारी लड़की देखे तो मतलब क्या है

जिस तरह शादीशुदा लड़की का डिलीवरी वाला सपना देखने का मतलब अच्छा, शुभ होता है वैसा ही अगर एक कुवारी लड़की, कुवारी से हमारा अर्थ है जिसकी शादी नहीं हुई हो, वह अगर सपने में खुद को डिलीवरी होते हुए देखे तो यह अच्छा नहीं होता है. इस तरह कोई अविवाहित लड़की सपने में डिलीवरी देखे तो इसका मतलब अशुभ होता है, ऐसे में देखने वाले पर किसी तरह का आरोप लग सकता है, उसके साथ कुछ गलत हो सकता है.

इस सपने का अर्थ भी हमने जो पिछले पोस्ट में बताया था की कोई अविवाहित लड़की अगर खुद को प्रेग्नेंट देखे तो क्या होता है उसके जैसे ही मिलता हुआ है. ऐसे में लड़की के साथ गलत भी हो सकता है, लड़की किसी मुसीबत में फंस सकती है, यौवन के कारण खुद से कोई गलती भी वह कर सकती है. इसलिए ऐसा स्वप्न देखने पर लड़की को बहुत सतर्क, जागरूक हो जाना चाहिए.

लड़का पुरुष किसी की डिलीवरी देखे तो क्या मतलब है

जब कोई पुरुष अपने सपने में किसी स्त्री को डिलीवरी करते हुए या उस स्थिति में देखे तो पुरुषों के लिए इस तरह सपने में डिलीवरी देखने का मतलब बहुत अशुभ होता है. जब भी किसी पुरुष को ऐसा स्वप्न आये तो समझे की उसके आने वाले समय में कोई न कोई परेशानी जरूर आने वाली है. ऐसा सपना किसी न किसी तरह की परेशानी आने का सूचक होता है.

ऐसे पुरुष का किसी की डिलीवरी दिखाई पड़ना उसके खुद के जीवन में किसी तरह की problems दिक्क़ते आने का संकेत करता है. यह दिक्क़ते व्यापारिक, सामाजिक या ग्रहस्त किसी से भी जुडी हुई हो सकती है. सीधे तौर पर कहा जाए तो पुरुषों के लिए यह सपना अशुभ होता है.

प्रेगनेंसी का दर्द महसूस करना प्रसव पीड़ा

जब कोई कुवारी लड़की अपने सपने में प्रेगनेंसी का दर्द या डिलीवरी का दर्द होते हुए देखे, यानी वह सपने में देखे की उसे प्रेग्नेंट होने का दर्द, डिलीवरी के समय का दर्द उसे हो रहा है तो यह स्वप्न विवाह की और संकेत करता है. ऐसा सपना जो भी कुवारी लड़की देखती है उसका एक साल के अंदर विवाह हो जाता है. यह सूचक है की आपका विवाह सालभर के अंदर हो जायेगा.

इस तरह बाकी sapne mein delivery dekhna ka matlab shubh व अशुभ दोनों आपने व्यक्ति के अनुसार देखा. कुवारी लड़की देखती है तो अलग मतलब शादीशुदा स्त्री देखे तो अलग व पुरुष देखे तो इस सपने का अर्थ उस पर अलग होगा.

इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में चल रही वर्तमान परिस्थिति भी बहुत निर्भर करती है. बाकी हमने आपको हमारे अनुभव से व शास्त्रों के मत के अनुसार आपको किसी की या खुद की डिलीवरी देखना क्या होता है यह आपको समझा दिया है.

उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा, हमसे ऐसे ही जुड़े रहे. इसके अलावा आप हमे अपना सपना भी जरूर बताये, जैसे आपको डिलीवरी से जुड़ा हुआ सपना किस रूप में आया था, आपने खुद को देखा या किसी और को देखा था. अपना सपना आप निचे कमेंट में लिख सकते है.



The Guru who teaches Dreams

3 Comments

  1. Mwra name nono h. Meri shaadi ni huyi abhi or maine raat supne mei khud ko beti ko janam diya h or dilevery drd bhi saha h plz muje btaao ye kyu hua muje bahut tenshn ho rhi h

  2. Mwra name nono h. Meri shaadi ni huyi abhi or maine raat supne mei khud ko beti ko janam diya h or dilevery drd bhi saha h plz muje btaao ye kyu hua muje bahut tenshn ho rhi h

  3. Maine sapne me ek aurat ki delivery hua deka or uski delivery k baad koi aa kr btaya ki usko ladki hui hai uske baad wo aurat ko hospital le jaya jata hai delivery ghar pe hi hoti hai

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!