नदियों में गंगा नदी को सबसे सर्वोत्तम माना गया है. हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की गंगा नदी में नाहने से पापो का खंडन होता है और जन्म और मृत्यु के इस चक्र से व्यक्ति को छुटकारा मिलता है. गंगा नदी को हम एक पूजनीय भाव से देखते है, इसीलिए बाकी नदियों के मुकाबले इसके सपनो के अर्थ अलग होते है.
यहां हम इसी बारे में सपने में गंगा नदी देखना कैसा होता है इस का मतलब जानेंगे साथ ही गंगा माता से जुड़े सभी तरह के देखे गए सपनो जैसे गंगा में नाहना, तैरना, पार करना या गंगा का पानी देखना आदि सभी के बारे में हम यहां आपको बताएंगे.
भारत में वैसे तो हर एक नदी को सम्मान व पूजनीय भाव से देखा जाता है, लेकिन गंगा नदी का इनमे सबसे ऊपर स्थान है. गंगा नदी को पवित्र और मोक्ष देने वाली नदी के रूप में देखा जाता है, आज के समय में इन सब बातों का असर जरूर कम हुआ है, लेकिन प्राचीन समय में गंगा नदी के स्नान का दर्शन का काफी विशेष महत्त्व रहा था.
Table of Contents
Sapne Me Ganga ji Dekhna
गंगा नदी से जुड़े सपनो के बारे में जानने से पहले में चाहूंगा की आप गंगा नदी के बारे में अच्छे से समझ लें. जैसा की हमने बताया है गंगा नदी मोक्ष, सुख, आनंद, बदलाव, अच्छा वक्त आने का प्रतिक होती है. ऐसा माना गया है की गंगा नदी के दर्शन मात्र से ही काफी लाभ होता है. सीधे तौर पर कहे तो गंगा माता एक सकारात्मक नदी है, जो की जल के साथ साथ आध्यात्मिकता देती है व आत्मा को पवित्र करती है. पुराने समय में जब तीर्थ जाते थे तो गंगा नदी का स्नान जरूर ही करते थे.
इस तरह से गंगा नदी पूरी तरह से सकारात्मक होती है, अगर आपको गंगा माता का कोई स्वप्न आया हो और आप उसे लेकर चिंतित हो तो अब आप चिंता मत करिये. क्योंकि गंगा नदी का दिखाई देना बहुत ही शुभ और दुर्लभ होता है.
निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जो भी गंगा नदी से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.
फ्रायड के अनुसार हमे सपने उन्ही बातों के आते है जो हमने दिन में जागते समय की हो या कोई सा दृश्य देखा हो. यानी की हम दिन के समय में जो कुछ करते है या देखते है उन्ही से प्रभावित होकर हमे नींद में सपने आते है. फ्रायड का यह कहना सही भी है, क्योंकि हम जितने सपने देखते है उनमे से ज्यादातर हमारे सोचे गए विचार और दिन में किये गए कामो से जुड़े होते है.
तो इस आप एक बात का खास ध्यान दें फिर हम आपको सपने में गंगा नदी देखने का मतलब बताएंगे. जिस रात को आपको गंगा नदी स्वप्न में दिखाई दी उस दिन या उससे एक दो दिन पहले आपने गंगा नदी से जुड़ा कोई दृश्य, वीडियो या फोटो देखा था या अपने गंगा नदी के बारे में कुछ पढ़ा था, या आप गंगा नदी के दर्शन के लिए जाने का सोच रहे थे.
- बाद में यह भी जरूर पड़ें :
- सपने में नदी देखना 11 सही मतलब नहाना, डूबना, पार करना
- सपने में बारिश देखना 25 मतलब, भीगना, नाहना, पानी गिरना
- शिवजी से जुड़े सपने देखना शुभ या अशुभ 15 सही मतलब, खुलेंगे भाग्य
- यह सपने होते है सुन्दर स्त्री, प्रेमिका के मिलने के संकेत : अभी देखे
अगर आपका जवाब है की “हां” मेने ऐसा किया था तो आपने जो स्वप्न देखा है उसका आपके असल जीवन पर कोई असर नहीं होगा. वह स्वप्न सिर्फ सोच विचार से प्रभावित होकर बना है. लेकिन अगर आपने कुछ भी सोचा व देखा नहीं था और फिर आपको सपने में गंगा माता दिखाई दी हो तो यह जरूर ही आपके जीवन को प्रभावित करेगा, आपके असल जीवन पर असर करेगा. चलिए अब आगे गंगा नदी को देखने के अर्थ के बारे में जानते है.
सपने में गंगा नदी देखना मतलब क्या ?
जब किसी व्यक्ति को गंगा नदी सपने में दिखाई दें या गंगा नदी का पानी दिखाई दें तो समझे की आप बहुत ही कम लोगों में से है, यह बहुत ही दुर्लभ होता है. ऐसे स्वप्न बहुत ही कम लोगो को आते है यह जीवन पर सकारात्मक बदलाव होने को दर्शाता है साथ ही यह संकेत करता है की अब आगे आपके जीवन में अच्छा समय आने वाला है, आपको चारों तरफ से खुशहाली मिलेगी, सुख और चैन की प्राप्ति होगी. हिन्दू शास्त्र के अनुसार गंगा नदी को देखने मात्र से ही बाकी का जीवन सुखमय बीतने का संकेत होता है.
अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे है तो ऐसा स्वप्न देखने के बाद आपको मानसिक शांति मिलेगी और आपके तनाव के जो कारण है वह भी दूर हो जायेंगे. यह स्वप्न सुखमय आने का सूचक होता है. गंगा नदी का पानी बहते हुए देखना जीवन में सभी कार्य ठीक से चलने और जीवन में उन्नति मिलने को दर्शाता है. पानी अगर साफ़ है तो यह बहुत ही शुभ फल होता है, लेकिन अगर आप पानी को मटमैला देखते है तो यह काम में रुकावट आने या किसी तरफ की समस्या आने को दर्शाता है.
गंगा नदी में तैरना व पार करना (Tairna, Par Karna)
जब कोई व्यक्ति गंगा नदी में तैरना देखे तो यह भी शुभ होता है, यह सफलता का सूचक होता है. अगर आप लहरों के खिलाफ तैरते हुए देखते है तो यह जीवन में संघर्ष आने को दर्शाता है, अगर आप लेहरो के खिलाफ तैरते हुए उस पार चले जाते है तो यह ओर भी शुभ होता है, यह स्वप्न आने वाले वक्त में आप जो कार्य कर रहे है या करने का सोच रहे है तो उसमे चहुमुखी यानी की सोची हुई, जो आपने सोच रखी हो की मुझे ऐसे करना है तो आप वैसे ही कर के दिखा देंगे. इसमें कुछ समस्याए आएँगी लेकिन आप उन्हें हरा कर अपने कार्य को पूरा कर सकते है.
हिन्दू धर्म के अनुसार नदी में तैरना अध्यात्म में उन्नति को दर्शाता है और अगर आप गंगा नदी को पार कर लेते है तो यह आपके जीवन का सुखमय बीतने को दर्शाता है. यह स्वप्न कहता है की आपका जीवन अब आगे बिना किसी कठिनाई के पूरा हो जायेगा, और आपका यह जीवन सफल रहा है.
- यह भी जरूर पड़ें :
- बुरे सपनो के प्रभाव से बचने के लिए यह 3 उपाय जरूर करे
- कौन से सपने शुभ अशुभ होते है ????
- 71 संकेत और सपने जिनको देखने पर अपार धन की प्राप्ति होती है
गंगा नदी में नाहना स्नान करना (Nahna, Snan)
गंगा नदी में नाहना देखना भी शुभ होता है, आप आने वाले वक्त में अपने अंदर सकारात्मक बदलाव देखेंगे, आपकी सोच में बदलाव आ सकता है, आप खुद को पहले से बेहतर महसूस करेंगे इसके अलावा यह स्वप्न ऊपर बताये गए फल भी देता है. गंगा नदी को आप किसी भी रूप में देखे यह सुखमय जीवन का इशारा होता है. आपकी ज़िन्दगी सफल रही ऐसा दर्शाता है, अब आपको कठिनाई व किसी भी तरह की समस्या नहीं आएंगी.
इसके अलावा गंगा नदी से जुड़े सपनो के बारे में शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताये क्या संकेत करती है यह सब इस वीडियो Sapne me ganga nadi dekhna में बताया गया है आप इस वीडियो को भी जरूर देखें तो आपको बहुत कुछ गंगा नदी के बारे में अच्छे से जानने को मिलेगा.
इसके अलावा जब आपको यह सपना आया तब आपको कैसा महसूस हो रहा था, जैसे की मान लीजिये की आपने गंगा नदी में नाहने का सपना देखा है, तो कहने का अर्थ यह है की नाहते वक्त आपको कैसा महसूस हो रहा था, क्या आप डरे हुए थे या चिंता में थे आदि.
आप उस समय कैसा महसूस कर रहे थे यह भी बहुत जरुरी होता है. बाकी हमने आपको बताया है की अगर आपने कुछ दिन पहले गंगा नदी से जुड़ा कुछ पढ़ा या देखा हो और फिर आपको गंगा माता का सपना आया हो तो यह आपके जीवन पर कोई प्रभाव नहीं करेगा.
उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट sapne mein ganga nadi dekhna (river) matlab kya hai को पढ़कर अच्छा लगा होगा. इसके अलावा आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताये की आपको गंगा नदी का कैसा स्वप्न आया था, अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो वह भी आप कमैंट्स के जरिये पूछ सकते है. गंगा नदी में तैरना या नाहना आदि आपको किस तरह से स्वप्न दिखाई दिया था यह जरूर बताये.
मैंने गंगा जी नहाया गंगा जी को पार भी किया बहुत अच्छा महसूस हो रहा था वहाँ पर पंडित जी को दान भी किया पैसे दिए गंगा जी को पार करने के बाद गंगा जी में बाढ़ आ गई और फिर देखा की हनुमान जी आ गए और उन्होंने गंगा जी को कम कर दिया
Maine ajj shubha ye sapna 4:30 se 6:30 bje k beech dekha tha.meri aankh is sapne ko dekhte huye 6:35am per khuli thi. Maine bhout sundar saff shital jal ki ganga ji jaisi bhout bardi nadi dekhi.jismai mai meri bauji or mera chota bhai naha rahe hai or bhout khush hai.or bhi koi ek do ghar k log hai per wo aankh khulne k baad se yaad nahi. Nahane k baad mai or meri bau wahi nadi se nikal kar sirdiyu k pass aa gaye jaha ek angoor wala aagoor bech raha tha. Maine uss angoor wale se 1/2kg angoor mange usne mujhe adha kilo angoor diye kuch angoor mere pass phele se hi thae.so maine apni bauji ko bola phele abhi ye taje angoor khalete hai baad mei ye purane wale khalege.isk sath hi waha ek ladk ko maine bola mere bhai se bolo k aa kar aangoor khale joki wo nadi mai naha raha tha.Sath hi meri bau taje angoor khane k liye taiyar ho gai or boli sath mai kala namak nikal le mere liye angoor k sath khane k liye.phir mai ek angoor utha kar uska chikkal utarne lagi bau ko khane ko dene k liye tabhi meri aankh khul gai.meri aankho mai abhi tak us sundar saff nadi ka pani ghum raha hai or sapna bar bar yaad kar k maan ko bhout shanti mhesus ho rahi hai.
Kirpiya is sapne ka sahi arth bataye.or iska fal kitne samaye mai milega.
Maine isse ek hafte phele lagatar do din shubha ko bhagwanji sapne mai dekhe. Jis mai ek din tulsi k ped ko dhundhla dekha wahi usk dusre din mai shubha k samaye kareeb 6 se sath k beech sapne mai shubha 5 bje ek ghar mai puja ka bhout sundar mandir jaisa prachin kal type ki jagha dekhi jismai krishan bhagwan ji ko palne mai gulab k phoolo or morpankh se saja dekha wahi ek kadam aage bardne per ganesh bhagwanji ko gende k phoolo ki mala se saja dekha usk baad poore shiv pariwar ki ek jhalak dekhi sath hi madir ka ghnta jisse mai or mere pati hum dono baja rahe hai puja ki arti sunte huye.issi mai mujhe apni bardi bua ji sapne mai widow puja ki taiyari karti hui dekhi hai ek sec.joki real mai bhi widow thi or expire huye 5 6 saal ho gaye hai.
Kirpiya is sab ka kya maylab hai..???
Maine Sapna me dekha mai Ganga g kaha ja rahi hai Mujhe bhi vhi Jana hai to Ganga me Dhara ke sath ja rahi hu fir me vapis luau rahi hu terry hua thodi der me ekblack colour ka truck dikha jisme bhole baba ki akriti bana Rakhi hai Jaise truck ko bhole baba ki akriti me bana rakha hai fir hum jungle ke taste se ja rahy hai
सपने में गंगा जी में खड़े हो कर सूर्य भगवान को अर्द्ध दिया और स्नान किया समय सुबह 3.50 समय
Ganga me girna FIR nikal lena FIR Nahana utarte Samay girna sath mein Balak hai aur bachana ।