सपने में मां काली को देखना मंदिर मूर्ति शुभ या अशुभ 8 मतलब

माता काली को विनाशकारी, नाश करने वाली देवी के रूप में देखा जाता है, आसुरी शक्तियों का नाश करने के लिए माता काली का रूप धारण किये थे. यहाँ हम इन्ही सपने में मां काली को देखना कैसा होता है इसके मतलब के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.

सपने हमारे जीवन का एक ख़ास हिस्सा है, यह हमारे अंदर छुपी हुई हकीकतों को भी उजागर करते है. ज्यादातर तो जो सपने हम देखते है वह निर्थक होते है, वह दिन में सोचे गए विचारों से प्रभावित होकर सपने में दिखाई पड़ते है. लेकिन वही कुछ सपने ऐसे होते है जो की कुछ कहना चाहते है और आने वाले वक्त के बारे में खबर देते है.

यह सपने बहुत कम ही आते है लेकिन यह भौतिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से अर्थ रखते है. हिन्दू धर्म में ऐसी धारणा भी कई लोगों में है की सपनो में अलौकिक शक्तियां हमसे जुड़ने की कोशिश करती है, और कई बार सपनो में ही सन्देश भी देती है.

sapne me mata kali dekhna murti photo matlab

Sapne Me Maa Kali Ko Dekhna

मां काली एक उग्र देवी है जो की माता पार्वती का ही अवतार है. काली माता की उपस्थिति ही बुरी शक्तियों का नाश करने वाली होती है, और भक्तो के लिए माता काली की उपस्थिति उन्हें तारने वाली होती है.

जब आपको माता काली का सपना आया तब उन दिनों अगर आपने माता के बारे में कुछ पढ़ा था या कुछ वीडियो आदि देखा था यानी की उनसे जुड़ा कुछ पढ़ा हो, देखा हो और ऐसे में आपको स्वप्न में माता काली किसी रूप में दिखाई देती है तो यह स्वप्न सामान्य माना जाता है. क्योंकि यह स्वप्न दिन में की गई प्रतिक्रिया के कारण आया है, हम दिन में जो कुछ करते है या सोचते है की ऐसा करेंगे और वह कर नहीं पाते है तो वही आपको सपने में आ जाता है.

सपने में माता काली के दर्शन

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में माता काली का दिखाई देना बहुत ही शुभ होता है, मां काली के दर्शन होने से व्यक्ति को सुख समृद्धि, शांति की प्राप्ति होती है, जातक के शत्रुओं का नाश होता है. इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में मंगलाचार के अवसर भी बढ़ते है, धनागमन के रास्ते खुलते है जातक को कही न कही से शुभ फलों की प्राप्ति जरूर होती है. अगर कोई रोगी काली माता को सपने में देखता है तो इसका मतलब है की उसका रोग ख़त्म हो जायेगा, उसे जल्द ही रोग से मुक्ति मिलेगी.

इसके अलावा मां काली को सपने में देखने का मतलब नकारात्मक शक्तियों का नाश होना भी होता है, जब कोई साधक जो की मां काली का भक्त हो, उसे सपने में काली माता दिखाई पड़ती है तो यह बहुत ही शुभ शकुन होता है. यह माता के प्रसन्न होने को दर्शाता है. ऐसे में जातक को सपने के बारे में अपने गुरु को जरूर बताना चाहिए.

जब किसी व्यक्ति को मां काली दिखाई देती है तो समझे की आप माता की सुरक्षा में है, मां काली भले ही ऐसे रूप लिए हुई हो लेकिन वह बड़ी दयालु होती है, और अपने भक्तो को किसी भी तरह का कष्ट नहीं आने देती है.

ज्योतिषियों के अनुसार महाकाली का दिखाई देना आपके अंदर परलौकिक शक्तियों के वास को भी दर्शाता है. हालांकि यह सभी पर लागु नहीं होता. लेकिन कई बार कुछ व्यक्तियों पर कोई शक्ति हावी हो जाती है, लेकिन उन्हें खबर नहीं होती.

अगर आपने सपने में माता काली को देखा है तो ऐसा हो सकता है की आप  अपने वास्तविक जीवन में थोड़े भयभीत या नर्वस महसूस कर रहे हो. आपके अंदर डर और बेचैनी या कोई बात आपको परेशान कर रही हो.

अगर आप ऐसा ही महसूस कर रहे थे और आपको मां काली दिखाई देती है तो ऐसे में समझे की आपकी सभी समस्याओं का हल हो जाने वाला है, आपके जीवन में जो भी नकारात्मक पहलु है उन सभी का नाश मां काली के दर्शन से दूर हो जायेंगे.

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जो भी माता काली दुर्गा माँ के सभी रूपों से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.

काली माता की मूर्ति देखना

जब कोई व्यक्ति सपने में मां काली की मूर्ति देखता है तो यह भी बहुत शुभ होता है, ऐसे में व्यक्ति पर आने वाले संकटों के आने से पहले ही ख़त्म हो जाते है, जो हमने ऊपर फल बताये थे वह भी इसमें लागु होते है. इसके अलावा अगर कोई दरिद्र व्यक्ति माता काली की मूर्ति देखता है तो उसकी दरिद्रता का नाश होता है. वही अगर किसी को वास्तविक जीवन में शत्रु परेशान कर रहे हो तो यह उसके शत्रुओं के नष्ट होने का सूचक होता है.

वही अगर किसी व्यक्ति को मां काली की टूटी हुई मूर्ति दिखाई दें तो इसके दो अर्थ हो सकते है, जो की आपके वास्तविक जीवन पर निर्भर करता है की आपको क्या फल मिलेगा. शकुन शास्त्र के अनुसार काली माता की टूटी मूर्ति देखना अशुभ होती है और यह आगे जीवन में कुछ अशुभ होने या किसी संकट के आने को दर्शाता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार टूटी हुई मूर्ति देखना किसी अनिष्ट के होने से टल जाने को दर्शाता है. यानी की आपके जीवन में कुछ बुरा होने को था जो की अब टल चूका है, यानी अब बुरा कुछ नहीं होगा. इसके अलावा स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह किसी व्यक्ति से धोखा मिलने, विश्वाश्घात होने की और भी संकेत करता है. ऐसे में व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए और मां काली के भक्त को सिवाय मां काली के किसी पर अँधा विश्वाश नहीं करना चाहिए.



मां काली मंदिर देखना

अगर किसी व्यक्ति को सपने में माता काली का मंदिर देखने को आता है तो इसके कई अर्थ होते है. ऐसे में व्यक्ति को मां काली के मंदिर दर्शन के लिए जरूर ही जाना चाहिए, इसके अलावा यह स्वप्न ऐसा भी दर्शाता है की आप अपने जीवन को गलत मार्ग पर ले जा रहे है, आप अपने असली स्वाभाव को भूल रहे है. दूसरी और कहे तो यह जीवन में अध्यात्म की कमी को भी दर्शाता है.

अगर आप सामान्यतः महाकाली के मंदिर नहीं गए हो और आपको यह स्वप्न आता है तो यह आपकी समस्याओं और शत्रुओं पर विजय का सूचक होता है, इसके अलावा यह जीवन में आध्यात्मिक प्रवत्ति के बढ़ने की ओर भी इशारा करता है.

वही अगर आप पहले महाकाली के मंदिर जाते थे और फिर काफी समय से गए नहीं हो तो ऐसे में समझे की मां काली आपको बुला रहे है, ऐसे में आप दर्शन के लिए जरूर जाए.

इसके अलावा दुर्गा माता जी के सभी रूप के बारे में शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताओं के अर्थ वाला यह वीडियो Sapne me maa kali dekhna durga ji भी आप जरूर देखें, इसके शकुन ज्ञान, हिन्दू मान्यताओं क्या संकेत करती है जब माँ काली या दुर्गा जी स्वप्न में आये वह सब बताया हुआ है आप इस वीडियो को पूरा जरूर देखें.

अगर किसी को माता काली गुस्से में दिखाई दें तो यह ठीक नहीं होता. ऐसे में आप अपने वास्तविक जीवन पर नजर डाले और देखे की कहीं आप कुछ गलत तो नहीं कर रहे. कई बार हम कुछ ऐसा कर देते है या कुछ करना भूल जाते है जिससे फिर माता क्रुद्ध हो जाती है. कई बार जाने अनजाने में हम से ऐसे कदम उठ जाते है जिनके परिणाम के बारे में हमे कोई अंदाज़ा नहीं होता है.

बताये गए फलों के अनुसार ज्यादातर शुभ फल ही मिलते है. उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट sapne mein maa kali dekhna matlab को पढ़कर अच्छा लगा हो. इसके अलावा आप निचे कमेंट के जरिये हमे यह जरूर बताये की आपको सपने में मां काली ने किस रूप में दर्शन दिया था और वह स्वप्न कैसा था.

उम्मीद करते है की आपको यह फल जानकर बहुत अच्छा लगा होगा, अगर आपके मन में इस जानकारी को लेकर कोई डाउट हो तो कमेंट में अपने विचार जरूर लिखे. इसके अलावा हमने भगवान से जुड़े और भी कई सपने हमने यहां बताये है आप उन्हें भी जरूर देखे.



The Guru who teaches Dreams

10 Comments

  1. मुझे माता काली के दर्शन काली कुत्तिया के रूप में शांत स्वभाव में सपने में हुए

  2. Sapne men ma kali khush dikhayee de rahi thee,ham nadi kinare they ,mere samne ek bachha thha ,mujhe nadi kinare kuchh mahsush hua jaise koi bula raha h,toh kuchh log us bachha ko nadi men jane bolta h bachha jaise hi nadi men jata h,ma kali prakat hoti hii bachha ko apni bahon men le leti h or prasnn mudra men dikhayee deti h ,or achanak meri aankhe khul jati h…

  3. Mujhe sapne m maa kaali 2 baar dikhi balki mai na to unki pooja krtihu or na he sochtihu . lekin ek baar mene dekhaa ki wo mujhe lekar roo bhi rhi h pr phir bhi unhone mujhe dhak ka dediya or dusri baar bhi aisaa lgaa ki presaan h mere liye pr mujhe aaj Jo sapna wo mujhe 2 min phele to pure yaad tha pr ab bus itna yaad h ki mene unhe dekha wo shyd mujhe kisi see bachaa rhi thi….

  4. Aapko kya lgta h mujhe kya krna chiye. Isse sapna maan kr bhula du ya ye sach kuvh or he h
    Mai path pooja pr bharosha krtihu or m shiv ko jaada mantihu pr mujhe kaali maata dikhai derhi h

    1. Aapko mata ji ke mandir jakar unke darshan karne chahiye kbhi aapse koi galati hui h to usake liye mafi /shama yachna karni chahiye or aapke sambhal kar chalna chahiye and mata se prarthna kro he mata ye jivan aap hi ka diya hua h aapki santan hu aap hi mera margdarshan kro
      Jay shivshakti
      Jay maa kali kripa

  5. Maine sapne me koi band purane mandir ka Tala khud ko kholte huye dekha aur JB mandir khula to saamne maa Kali ki sakchaat Murti dikhi.
    Is ka arth kya HOta hai? Plz btaye Mai Aaye din maa Kali k sapne dekhte hi rehti hu.

  6. sapne mai tantrik barcha chhorta hai or barcha kalimata ke chiter ko phard kar aatmao ko pakar kar laney ke liye jata hua or jaha jata hai vaha 6-7 deviya bhi hai.

  7. Maa aap t mahan vaishnavi h, krsn bhakt h… Meko kuch de ya na de krsn bhakti, hare Krishna mahamantra m ras or krsn Prema jrur de🥺jaise gopio ko apne krsn prapti k vardan Diya, vaise hi muje bhi de🥺🙌hare Krishna, jai mata di

  8. मैं ने काफी टाइम से भगवान में मानना छोड़ दिया थकी वो वो ध्यान रखता है हमारा। सपने में मैं एक जगह देखता हु की वहा भीड़ लगी हुई है काली माता दर्शन देती हैं ऐसे, में देखने चला गया बस अंदर जाकर देखा एक आदमी एक बूढ़ी महिला को भोग खिला रहा था
    Ubla आलू प्याज हरी मिर्च ताकि काली माता उसे दर्शन दें देखतेभी देखते wohi बूढ़ी एकदम गोरी महिला वो भोग खाते ही एकदम काली मां जितनी ताकतवर और काली हो गई मैं भीड़ में दूर खड़ा ये सब देख रहा था की काली मां जोर जोर से तांडव कर रही हैं। मैंने उन्हें साष्टांग प्रणाम किया दूर से ही और सपने में मेरी आंखो में ansu आ गए ये चीज उन्हें दूर से दिखी और वो एकदम मेरे पास आई उन्होंने मेरे सर पर हाथ रखा और पूछा की क्या हुआ तू क्यों रो रहा है ? मैंने उनको बोला की मां मुझे तो बस अपने बीवी और बच्चे को पालना है पर ये दुनिया में इतनी द्वेष बनाएं हर किसी में बाद गई हैं ? ऐसे में मुझ जैसे सीधे व्यक्ति का क्या होगा और ये कहते कहते मेरी रोते रोते नींद खुल गई । क्या संकेत है इसका? मुझे क्या करना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!