hanuman mandir jana puja karna

सपने में हनुमान मंदिर देखना शुभ या अशुभ, सही मतलब क्या है

स्वप्न हम रोज देखते है, हमारे द्वारा देखे गए सभी सपनो का असर हमारे जीवन पर नहीं होता क्योंकि इनमे से ज्यादातर सपने दिन भर के सोच विचार से पैदा हुए होते है लेकिन कई बार नींद में हमे ऐसे भी स्वप्न आते है जो हमे विचलित कर जाते है और हमारे आने वाले जीवन के हाल बयां करते है.

ठीक ऐसे ही आज हम जानेंगे की सपने में हनुमान जी का मंदिर देखना या जाते हुए दिखाई देना, खुद को जाते हुए देखना आदि ऐसे बजरंगबली (पवनपुत्र) का मंदिर देखने का मतलब क्या है, क्या इस स्वप्न के पीछे कोई खास सन्देश हो सकता है आखिर क्या अर्थ है आइये जानते है.

हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है वह संकटमोचन है. रामायण में भी आपने देखा ही होगा जहां सब हिम्मत हार गए होते है वहां-वहां बजरंगबली सामने आये है, जब चारों और कोई उम्मीद नहीं रह जाती, सब तरफ से हार जाते है तब बजरंगबली उस हार को भी जित में बदल देते है. इसीलिए उन्हें संकटमोचन कहा गया है.

hanuman mandir jana puja karna

Sapne Me Hanuman Mandir Dekhna

कई शास्त्रज्ञों का कहना है की स्वप्न में मंदिर देखना शुभ नहीं माना जा सकता, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी को हनुमान जी का मंदिर दिखाई देता है तो यह शुभ होता है, इसको देखने पर व्यक्ति के साथ शुभ ही घटित होता है.

हनुमान जी का मंदिर देखने का मतलब होता है की आपके सभी संकट दूर हो जायेंगे आपको प्रभु के प्रसाद की प्राप्ति हुई है. अगर आपने कोई मनोकामना मांग रखी थी या आपने हनुमान जी से कोई प्राथना कर रखी थी तो समझे की आपकी प्राथना सुन ली गई है. यह स्वप्न मनोकामना पूरी होने का सूचक भी होता है.

यही सपना अगर कोई हनुमान भक्त देखे जो की पूजन पाठ करता हो तो यह उसके आध्यात्मिक विकास का प्रतिक होता है. ऐसा स्वप्न उसके अंदर बढ़ने वाली भक्ति और आने वाले समय में अच्छा होने का सूचक होता है. जैसे जैसे भक्ति की गहराई बढ़ती जाती है वैसे वैसे भगवान उसे कई रूप में और प्रतीकात्मक रूप में संकेत दिया करते है.

अगर कोई अपने किसी शत्रु को सपने में अंदर मंदिर में जाते हुए देखे तो यह उसके शत्रुओं का नाश होने का सूचक होता है उसको अपने शत्रुओं पर जित मिलेगी. ठीक इसी तरह अगर कोई अपने आपको हनुमान मंदिर जाते हुए देखे तो समझे की आने वाले समय में उसके किसी काम में रुकावट आ सकती है.

सपने में हनुमान जी का मंदिर देखने का मतलब

मानवी मस्तिष्क ऐसा होता है की वह हर वक्त कुछ न कुछ सोचता विचारता ही रहता है, अक्सर हम जिस बारे में ठीक से सोच नहीं पाते या हमारे मन में किसी बात का कोई संदेह रह जाता है तो वह स्वप्न में जरूर दिखाई देता है. क्योंकि हमारा मन जो जागते हुए भोग नहीं कर पाता वह फिर उसका भोग स्वप्न में देख कर करता है.

इस बात को देखते हुए बड़ी असमंजस (confusion) की स्थिति बनती है क्योंकि ऐसे में हम यह नहीं पता कर पाते की जो स्वप्न हमने देखा है वह किस वजह से आया है अगर वह सोच विचार का नतीजा है तो स्वाभाविक है की उसका फल नहीं मिलना है.

स्वप्न शास्त्र और हमारे अनुभव से हम यही कहते है की बजरंगबली का मंदिर दिखाई पड़ना शुभ फल ही देगा, आपका आध्यात्मिक विकास होगा और जीवन में आनंद भी मिलेगा. ऐसा स्वप्न दिखाई देने के बाद जातक को बजरंगबली के मंदिर जाकर पूजन और पाठ भी जरूर करना चाहिए.

अगर बजरंगबली का सपना मंगलवार या शनिवार को आता है तो यह बहुत ही शुभ होता है, यूँ समझे की आप पर बजरंगबली प्रसन्न है ऐसे व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. जातक के सभी संकट वो हर लेते है और धन वैभव आदि से परिपूर्ण रखते है. लेकिन बहुत कम ही लोगों को ऐसे दिन में और हनुमान जी से जुड़े स्वप्न आते है.

दूसरी बात जो सपना रात के तीन चार बजे के बाद से सुबह उठने से पहले आया हो उसका असर ज्यादा होता है और उसी को शुद्ध सपना समझना चाहिए. क्योंकि इस समय व्यक्ति गहरी नींद में होता है ऐसे समय में हमे अक्सर भविष्य से जुडी घटनाओ के प्रतीकात्मक दृश्य दिखाई पड़ जाते.

इसीलिए तो स्वप्न को इतनी एहमियत दी जाती है, क्योंकि ऐसे कई व्यक्ति रहे है जिन्हे स्वप्न में कोई घटना होने से पहले उसके संकेत मिल गए थे और फिर ठीक वैसा ही हुआ भी. तो इस तरह सपनो की सार्थकता को समझे.

निचे दिए इस वीडियो में शकुन ज्ञान और प्राचीन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी से जुड़े सपनो के बारे में शकुन संकेत दिए गए है वह सभी अर्थ सहित बताये हुए है, इसलिये आप इस पोस्ट को पढ़ने के साथ साथ इस वीडियो को भी पूरा जरूर देखें तो आपको बहुत अच्छे से सब समझ आ जायेगा.



हनुमान मंदिर में पूजा करना

जब कोई व्यक्ति अपने हनुमान मंदिर में पूजा करना देखता है या मंदिर जाते हुए देखता है तो यह भी शुभ होता है. अगर आपका कोई काम रुका हुआ है या बीते वक्त से आपके कामो में अड़चने आ रही थी तो वह अब ख़त्म हो जाएँगी. आपके काम बिना रुकावट के पुरे होंगे और आपने जो सोच रखा है उसी तरह से आप आगे काम कर पाएंगे.

इसके लिए आप जल्द ही हनुमान जी की पूजा शुरू करे और हर मंगलवार शनिवार को मंदिर जाकर वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करे साथ ही सूखे नारियल का होम करे. इस तरह से बजरंगबली की आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएंगी.

अगर कोई कुंवारा पुरुष या कुवारी लड़की किसी अनजान हनुमान मंदिर में खुद को पूजा करते हुए देखे तो यह शुभ होता है, ऐसा स्वप्न देखने के बाद व्यक्ति को मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. इसके अलावा जिस मंदिर को आप सपने में देखते है वह आपके आस पास ही है तो वहां उस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाए आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी.

इस तरह हमने आपको सपने में हनुमान जी का मंदिर देखने का मतलब क्या होता है यह बताया अगर आपको बताये गए अर्थ से कोई संदेह संकोच पैदा होता है तो आप कमेंट के जरिये हमे जरूर बताये. वैसे यह स्वप्न बहुत ही शुभ है और आपको अच्छे फल ही देगा.

शकुन ज्ञान और प्राचीन मान्यताओं में ऐसे सपनो के क्या संकेत होते है यह आप नहीं जानते होंगे, आप यह वीडियो Sapne me hanuman ji ko dekhna देखे इसमें हनुमान जी से जुड़े सभी तरह के सपनो के बारे में शकुन ज्ञान और प्राचीन मान्यताओं के बारे में बताया हुआ है. आप यह वीडियो देखेंगे तो आपको अपने सपने का जवाब अच्छे से मिल जायेगा और आपको समझ भी आ जायेगा. इसलिये आप इस वीडियो को पूरा आखिर तक जरूर देखें.

इसके अलावा हमने बताया है की सपना चाहे कोई सा भी हो उसमे यह सबसे पहले जरुरी होता है की जब आपने वह सपना देखा तब आपके जीवन में क्या चल रहा था आप किस स्थिति में थे और सपना रात में कब आया था आदि तभी जाकर बिलकुल सटीक अर्थ पता किया जा सकता है की आपके जीवन में वह स्वप्न क्या फर्क लाने वाला है.



The Guru who teaches Dreams

8 Comments

  1. Mujhe sapna aaya subhe k 7-8 bje k kareeb ki main ek jgh p gyi kuch pair rkha or mere andr ek buri aatma aa gyi or fir bhot kuch hua mere shareer ko nuksaan pohchati rahi sapne mein or fir meri aatma ko band kr diya maine dekha main apne aap ko dekh rhi hu jisme aatma h or meri aatma mere buri aatma wale mere shareer ko dekh rhi h or bol rhi h mujhe apne shareer pr waapis jana hoga is aatma se mukabla karna hoga or fir hamare ek churaya hai main apne shareer mein hu jisme main. B hu or voh buri aatma or churaya p hanuman ji ka mandir apne aap hi bna hua h main waha tk jaa rhi hu voh aatma mujhe jane ni de rhi mere shareer ko chott pohcha rhi h Mujhe rokne k liye pr maine himmat krke mandir tk gyi or aatma hattt gyi or hanuman ji ki murti ko dekha pura mandir chota sa orange colour ka tha sb kuch or fir voh dekhte hi mera Sapna tut gya or main uthi 8 bj rhe the subeh k

    1. Jaruri hai yah janna hai ki aapke present life me us time kya thinking chal rhi thi, kai bar hamari thinking jo hoti hai usse hi waise hi dream bhi aajaate hai.

  2. Maine dekha ki mai hanuman ji k mandir gyi ghanta bjaya or pandit ji ne Prasad dia or mai vapas a gyi..ye subh 7 bje k aspas aya shanivar ko .

  3. मुझे आज रात 3 से 4कॆ बीच सपना आया.
    सपने में देखता हूँ कि पंचमुखी हनुमान मंदिर में गया हूँ और मंदिर के पट बंद है बाहर किसी के द्वारा 10 रुपये का सिक्का और एक बेसन का लड्डू रखा है
    रुपये एक लड़का उठा लेता है और तभी पंडित जी आ जाते हैं और वही लड्डू मुझे प्रसाद में दिया है मैंने लड्डू प्रसाद खा लिया है.
    अतः अब आप मुझे इस स्वप्न का फल बताने की कृपा करें.
    स्वप्न सोमवार को सोया हूँ तब देखा है
    मतलब 12बजॆ के बाद मंगल वार लगने के बाद यह स्वप्न मैंने देखा है.

  4. आज शनिवार था और में बालाजी के मंदिर गया बालाजी को शाष्टांग प्रणाम किया फिर में उनके सामने रोया किसी परेशानी को लेकर यह सपना मुझे 4-5 बजे के बीच आया और मेरी नींद खुल गई फिर

  5. सपने मे हनुमान मंदिर का ध्वज गिरना और उनह ना लगाना

  6. Mne aj subah sapne m ek hanuman ji ka mandir dekha jha m sish jhuka kr pranam kar rahi thi…uss mandir m hanuman ji ki dono murtiya black thi jse shanidev ki hoti aisa lag rha tha jse mandir sadiyo purana h..mujhe sapna clear to yaad nhi h lekin ha jb m pranam kr rhi thi to hanuman ji ne mujhe sindoor se ashirwad diya…is sapne ka kya mtlb h

  7. Friday ki subah karib 3 ya 4Am baje mujhe sapne me Hanuman ji ke chote se mandir me main darshan karne gaya tha kyonki meri family me bahut problem chal rahi h sapne me bhi mere satru se bhi bahut bahas ho rahi thi tab main pas me hi Hanuman ji ki murti ke pas apni problem kahne gaya ki meri samasya ka nirakaran karo tabhi dekhta hoon ki bahut sare bandar a gaye aur ek bandar khade hokar sir par chunri dalkar Hanuman ji ki pooja aur arti kar raha h iska kya sandesh h .

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!