sapne me kutta katna

सपने में कुत्ते का काटना अशुभ या शुभ जाने सही मतलब क्या है

सपने में कुत्ते का काटना शुभ है या अशुभ आइये जानते है, काटना शुभता को नहीं दर्शाता है, इसके अलावा कुत्ते को हम संकेतों की दुनिया में शत्रु और दोस्त का कारक मानते है. इस तरह से यह सपना दोस्त, दुश्मन, रिश्तेदार या वो जिसपर आप बहुत भरोसा करते है उनसे जुड़े हुए फल आने वाले समय में देगा. चलिए आगे और अच्छे से जानते है.

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की अक्सर हम जिन चीजों से डरते है या दिन में कुछ देख लेते है तो वही चीजे सपने में दिखाई दे जाती है. कहने का मतलब है की हम जो सपने देखते है वह सभी आने वाले कल को प्रभावित नहीं करते, इनमे से ज्यादातर सपने हमारे सोच विचार से प्रभावित होकर आते है.

सपने वही सही होते है जो हम गहरी नींद में देखते है और यह सपने और सपनो से अलग ही होते है. ज्यादातर हमे संकेत के रूप में ही सपने दिखाई देते है जैसे कुत्ते के काटने का सपना देखना आदि इस तरह से प्रतीकात्मक रूप में सपने आते है.

ध्यान रहे, जो सपने हमारे दिन में सोचे गए विचार आदि से प्रभावित होकर आते है वह सपने हमारे आने वाले कल को प्रभावित नहीं करते, वह सपने व्यर्थ के होते है और वह फल नहीं करते. चलिए अब आगे कुत्ते के काटने का मतलब जानते है. आप इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पड़ें.

सपने में अगर आप दूसरे को काटते है तो यह बदला लेना का सूचक माना जाता है, ठीक ऐसे ही अगर आपको कोई दूसरा सपने में काटे तो यह आने वाले समय में आप पर घृणा द्वेष मिलने का संकेत करता है. लेकिन जब कोई कुत्ता सपने में काटे तो यह और भी अशुभ होता है.

इस वीडियो में कुत्ते से जुड़े सभी तरह के सपनो के जवाब दिए हुए है, स्वप्न शास्त्र, शकुन ज्ञान और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार फल दिए है.

Sapne Me Kutte ka Katna

sapne me kutta katna

सपने में कुत्ता काटना मतलब क्या है

जब कोई सपने में देखे की उसे किसी कुत्ते ने काट लिया है, तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है, यह अशुभ होता है. ऐसा सपना देखने पर यह समझ लें की अभी आपके बुरे वक्त का अंत नहीं हुआ है अभी और भी बुरा वक्त बाकी है, आपको और भी संघर्ष करना पड़ेगा. इसके अलावा सपने में कुत्ते का काटने पर व्यक्ति को बहुत सतर्क रहना चाहिए. कुत्ता काटने का सपना यह संकेत देता है की आने वाले समय में आपके दुश्मन आप पर किसी भी तरह से आक्रमण कर सकते है, वह आपको किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा सकते है. ऐसा सपना देखने पर दुश्मनो से बचकर रहना चाहिए.

यह सपना किसी से लड़ाई और झगडे में फंसने को भी दर्शाता है, यह लड़ाई आपकी अपनों से भी हो सकती है, आपके दोस्त से भी हो सकती है. इसके अलावा लाल किताब के अनुसार कुत्ते का काटना दर्शाता है की व्यक्ति कोई बड़ी समस्या में फंस सकता है यानी उसकी तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो सकती है, वह कोई बड़ी मुसीबत में फंस सकता है.

सपने में कुत्ते का काटना यानी की वक्त की घात आना. किसी भी तरह की कठिनाई आना, समस्या आना. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सावधान रहना चाहिए और किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए और न ही किसी से फालतू बहस करना चाहिए, जितना हो सके बहस से बचे, दुश्मनो से बचे.

इसके अलावा अगर कोई सपने में यह देखे की उसपर कुत्ता पहले झपटते मारता है और फिर काट लें तो समझे की आने वाले समय में आपका अपने दोस्तों से मतभेद होगा, आपकी अपने दोस्तों में किसी से दोस्ती टूट सकती है.

ठीक ऐसे ही अगर कोई अपने सपने में देखे की किसी कुत्ते ने उसके शरीर पर कूदकर दांत से मांस काट लिया है तो यह भी अशुभ होता है. ऐसा सपना देखने पर समझे की आपको आने वाले समय में अपने गुप्त शत्रु से नुकसान होने वाला है, आपका गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुँचाने वाला है. जिससे की आपके जीवन में कठिनाई बढ़ सकती है.

यह जो ऊपर स्वप्न फल बताये है यह कुत्ता कहीं पर भी आपको काटे इनके फल आपको हिन्दू शास्त्र और शकुन शास्त्र के मुताबिक मिलेंगे ही मिलेंगे. लेकिनी इसके अलावा शरीर के किसी हिस्से पर कुत्ते का काटना यह भी संकेत करता है जो की हम आगे बताने वाले है.

कुत्ते का हाथ पर काटना

सपने में कुत्ते का हाथ पर काटना आपके किसी नजदीकी से धोखा मिलने को दर्शाता है, आपके दोस्त या कोई भी रिश्तेदार से आपको विश्वाश्घात मिल सकता है, जिससे की आपका उनसे अलगाव हो जायेगा. इस तरह का सपना आपको सचेत करता है की दोस्त, रिश्तेदार से सावधान रहे उनसे आपका विवाद हो सकता है. तो ऐसा सपना देखने के बाद आप किसी भी तरह की फालतू की बहस में उनसे नहीं उलझे, जितना हो सके नजरअंदाज करे.

कुत्ते का उंगली पर काटना



अगर किसी व्यक्ति को सपने में कुत्ता उंगली पर काटता है तो इसका मतलब है की आप अपने काम करने के जज्बे और तरीके में बदलाव महसूस करेंगे, आपका आत्मविश्वाश गिरेगा, आने वाले समय में आप अपने काम को लेकर मायूस हो सकते है.

यानी की आपका जो काम करने का तरीका है, आपकी जो स्किल्स उसमे आपको कुछ कमी सी और भटकाव महसूस होगा, वह स्किल्स आपकी खो सी जाएगी आप कुछ समझ नहीं पाएंगे. आप खुद को अपने स्किल्स और काम को लेकर भटकाव महसूस कर सकते है.

कुत्ते का कोहनी के ऊपर काटना

वही अगर किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आये जिसमे कुत्ता उसके कोहनी के ऊपर काटता है तो यह सपना भी अशुभ होता है, यह सपना संकेत करता है की आपका नजदीकी दोस्त या आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकता है, आपको नुकसान में डाल सकता है.

ऐसा सपना देखने के बाद भी व्यक्ति को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए, आप भले बाहरी रूप से भरोसा दिखाए लेकिन अंदर से भरोसा नहीं करे. अपनों से खासकर सावधान रहे, आपका अपनों से विवाद भी हो सकता है.

कुत्ते का पैर पर काटना

ठीक ऐसे ही अगर कोई अपने सपने में देखे की उसके पैरों में कुत्ते ने काटा है तो यह सपना संकेत करता है की आने वाले समय में आप अपनी ज़िन्दगी में फिसल सकते है यानी आप ज़िन्दगी में बैलेंस खो सकते है, चीजे आपके नियत्रण से बहार होंगी. जिसके चलते आपको बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

पैर पर काटना यानी की आपके जीवन का संतुलन बिलकुल डगमगा सकता है, आपका जीवन आपके नियंत्रण में नहीं चलेगा, आपको ऐसा लगेगा की ये क्या हो रहा है, इस तरह से आप खुद परेशान हो जायेंगे. इससे बचने के लिए आप शांति बनाये रखे और ऐसा सपना देखने के बाद सतर्क भी रहे.

कुत्ते का कंधे पर काटना

जब कोई कुत्ता सपने में कंधों पर काटे तो यह संकेत देता है की आने वाले समय में आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती है, जिम्मेदारियों के इस बोझ से आप बेचैन हो जायेंगे, परेशान हो जायेंगे. आने वाले वक्त में आप अपनी समझ खो सकते है अपनी मानसिक शांति को खो सकते है.

आपको जिम्मेदारियों का बोझ इतना लगेगा की आप परेशान हो जायेंगे, अगर आपके ऊपर अभी जिम्मेदारी नहीं आई है तो यह जो आने वाली जिम्मेदारी है यह आपको बहुत कठिनाई में डाल सकती है. इसके अलावा आपको इस जिम्मेदारी को लेकर दोस्त रिश्तेदार से भी सावधान रहना है, वह आपको नुकसान में भी डाल सकते है.

इस तरह से sapne mein kutta katna matlab kaisa hota hai अशुभ होता है, कुत्ता आपको कहीं पर भी काटे यह आपको कठिनाई, दोस्तों से लड़ाई, शत्रु का हावी होना आदि को दर्शाता है. ऐसे में आप इन सभी से बचकर रहे बेवजह की मुसीबत में न पड़ें.

इसके अलावा स्वप्न शास्त्र और हिन्दू मान्यताओं, शकुन ज्ञान में कुत्ते के बारे में क्या बताया है इस बारे में यह वीडियो भी आप जरूर देखें Sapne me kutta katna kya hota hai

उम्मीद करते है की कुत्ते के काटने के अर्थ का यह पोस्ट पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा, ऐसे ही सपनो के रहस्य और उन्हें सही अर्थ जानने के लिए नेपालगुरु डॉट इन से जुड़े रहे. यहाँ पर आपको सपनो के सटीक और सही मतलब जानने को मिलेंगे. इसके अलावा कुत्तो के सपनो पर और भी जानकारी हमने पिछले पोस्ट्स में दी है आप उन्हें भी जरूर पड़ें और लाभ लें.



The Guru who teaches Dreams

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Congratulations !SignUp & Win the Giveaways

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

error: Content is protected !!